जिंदगी के टारगेट बनाओ और हासिल करो: मधु गोयल
 



आज के दौर में यदि टैलेंट की बात की जाए तो हर दूसरा इंसान और हर दूसरी शख्सियत टैलेंटेड और गुणों से भरपूर नजर आती है। ऐसे ही गुणों और विभिन्न प्रकार के टैलेंट से भरपूर हैं मधु गोयल। जी हां, मधु गोयल जैसी शख्सियत कई प्रकार के बिजनेस संभालती हैं। बिजनेस के साथ-साथ वह महिला शक्ति 'वुमन पावर' पर भी काम कर रही हैं, साथ ही साथ इवेंट आॅगेर्नाइजर, वेडिंग प्लानर और कैनी क्लब जैसे नामी संस्था की संस्थापक व अध्यक्ष भी हैं, इसके अलावा 'मैडोक्स फिट' की भी चेयरमैन हैं। इन्होंने अपनी शिक्षा एम.कॉम तक की है साथ ही तकनीकी शिक्षा में भी एनआईसी से कम्पयूटर कोर्स किया है। 


जैसा कि सभी महिलाओं को पसंद होता है हाउसवाइफ की तरह अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाना और उसी प्रकार मधु गोयल जी भी अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार को देना पसंद करती हैं। ऐसी कितनी ही जिम्मेदारियों को निभाते हुए भी मधु गोयल दुनिया के वर्तमान रूप से परस्पर जुड़ी रहती हैं। इतने बिजी और भागमभाग दौड़ में भी मधु गोयल जी अपनी संस्था 'मैडोक्स फिट' के माध्यम से लोगों को खासकर महिलाओं को योगा, म्यूजिक, क्राफ्ट वर्क, एरोबिक तथा अन्य कई तरीकों से स्वस्थ रहने के तरीके  व गाईडेंस देती रहती हैं। लोगों को सेहत के प्रति जागरूक भी समय-समय पर विभिन्न प्रकार से करती रहती हैं। 

 


कैनी क्लब की डायरेक्टर व संस्थापक की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए विभिन्न प्रकार के इवेंट्स, गेट टुगेदर और जिम्मेदारियां संभालने का काम निभाती हैं। 'फेट टू स्लिम' संस्था के माध्यम से वेट कम कराने में और वह भी बिना किसी डाइटिंग और एक्सरसाइज के ताकि आप लोग इंडियन खाने का स्वाद लेना बदस्तूर जारी रखें। मधु गोयल जी एक प्रैक्टिकल शख्सियत तो हैं ही, महिला सशक्तिकरण और एसोसिएट्स और बहुत से सामाजिक कार्य पर धार्मिक कार्य भी समय-समय पर करती रहती हैं।

 

ऐसी न जाने कितने ही मुकाम इन्होंने अपनी जिंदगी में हासिल किये हैं। इनका आत्मविश्वास ही इन्हें सफलता की तरफ ले जाता है। महिलाओं के लिए इनका कहना है कि जिंदगी का टारगेट बनाओ और उसे पाने के बाद दूसरा हमेशा तैयार रखो तभी आप सफलता की सीढ़ी लगातार चढ़ते चले जाएंगे।


Comments