हंसराज स्मारक सीनियर ...

हंसराज स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिलशाद गार्डन में मनाया गणतंत्र दिवस 



पूर्वी दिल्ली। हंसराज स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिलशाद गार्डन में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर तिरंगे को सलामी दी गई। इसके साथ स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्कूल चलो और देश भक्ति गानों के साथ शानदार प्रस्तुति दी। इस दिन संविधान किस तरह बना और उसे कैसे लागू कराया गया। इसको लेकर स्कूल के बच्चों ने सुन्दर लघु नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देख उपस्थित जनसमूह के साथ समस्त स्कूल स्टाफ ने तालियां बजा कर बच्चों को हौंसला बढाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अरुण महाजन ने समस्त स्कूल प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समस्त स्टाफ और बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम बच्चों में संस्कार तभी दे सकते हैं जब हम खुद संस्कारी हो। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने अपील की कि हमारा भी संस्कारी होना बहुत जरूरी है। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दी और स्कूल की कामयाबी के लिए मंच के माध्यम से जानकारी दी, कि स्कूल के बच्चे राज्य स्तर और गीत न पत्र अनेक गतिविधियों में अपना नाम रोशन कर विधालय की गरिमा बढा रहे है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू सिंह, स्कूल प्रबंधक अरुण महाजन, राकेश ठाकुर, मधुकर राणा, विकास दूबे, स्कूल इंचार्ज गीता महाजन, रितु महाजन, मीनाक्षी टंडन, इंदु बोरा सहित अन्य अध्यापक अध्यापिका भी कार्यक्रम में शामिल रहे।


Comments