बच्चों के अंदर संस्कार ...

बच्चों के अंदर संस्कार और देशभक्ति जगाने के लिए कार्यक्रम जरूरी है : धीरेन्द्र भदौरिया



 गाजियाबाद। प्रताप विहार में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ न्यू अमेजिंग चाइल्ड एकेडमी सेकंडरी स्कूल का गणतंत्र दिवस समारोह। प्रताप विहार जी ब्लॉक सेक्टर 11 स्थित न्यू अमेजिंग साइंस स्कूल बच्चों को उत्तम शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों को जागृत करने के लिए स्कूली छात्रों के द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी शाम को प्रताप बिहार में बड़े ही धूमधाम से और रोचक तरीके से अपनी प्रस्तुति देकर राष्ट्र के प्रति समर्पण और देश के प्रति जज्बा जगाने के लिए बड़े ही शानदार डांस प्रस्तुति एवं संगीत में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों के द्वारा संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह भदोरिया ने बताया कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सभी बच्चों को उच्चतम शिक्षा के लिए अपना विशेष स्थान रखता है। न्यू अमेजिंग चाइल्ड अकैडमी स्कूल उत्तम शिक्षा के लिए जाना जाता है। बच्चों के अंदर शिक्षा एवं संस्कार एवं राष्ट्रभक्ति जगाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। 


Comments