प्राइम न्यूज़ चैनल...

प्राइम न्यूज़ चैनल के अधिग्रहण के बाद भोजपुरी सुपर स्टार और पारिवारिक मित्र खेसारी लाल यादव प्राइम न्यूज के एमडी मनीष पांडेय से अचानक मिलने पहुंचे

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। मौका था खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म राजा राम के प्रमोशन का, जिसे लेकर भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव दिल्ली में थे...कई न्यूज़ चैनल्स पर इंटरव्यू में बिजी शेड्यूल के बीच खेसारी लाल यादव प्राइम न्यूज़ के ऑफिस पहुंचे और पारिवारिक मित्र होने के नाते एमडी/एडिटर इन चीफ मनीष पांडेय को बधाई दी। 

वहीं मनीष पांडेय ने फिल्म राजा राम की सफलता को लेकर खेसारी लाल यादव और फिल्म के प्रोड्यूसर पराग पाटिल और भोजपुरी फिल्मों के PRO रंजन कुमार को फिल्म के अग्रिम सफलता के लिए पटका पहना उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।  

मुलाकात के बीच एमडी मनीष पांडेय और खेसारी लाल के बीच भोजपुरी फिल्मों के बेहतर भविष्य, भोजपुरी भाषा के मान सम्मान में बढ़ोत्तरी के लिए चर्चा हुई, साथ ही मिल कर मनीष पांडेय और खेसारी लाल यादव जल्द कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। मुलाकात के दौरान प्राइम न्यूज़ के CFO रितेश मिश्रा, संपादक आशिफ एकबाल भी मौजूद रहे।

Comments