मेरा युवा भारत के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल,दिल्ली छावनी में जिला स्तरीय उत्सव 2025 का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित 28वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024-25 दिल्ली राज्य के साउथ वेस्ट ए के डिस्ट्रिक्ट स्तर पर मेरा युवा भारत के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली कैंट के प्रांगण में प्रधानाचार्या डॉ नीतू कपूर जी की अध्यक्षता में दिनांक 28-11-24(गुरूवार) को सफलता पूर्वक आयोजित कराया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ जैसे - कथालेखन, संभाषण, सामूहिक एवं वैयक्तिक गायन एवं चित्र कला प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई । जिसमें कई युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को डॉ संजय चतुर्वेदी ( डी. डी.ई.डिस्ट्रिक्ट साउथ वेस्ट ), श्रीमती सीमा रॉय चौधरी ( डीडीई जोन-20), श्रीमती अलका नागपाल ( डीडीई जोन-19), श्रीमती इंदिरा रिखी जी (एस.पी.ई ज़ोन-20), श्रीमती निशा कुमारी (जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत, नई दिल्ली) के नेतृत्व में अनेक प्रतिष्ठित, प्रतिभावान् एवं गणमान्य सदस्यों जैसे डॉ गरिमा गुप्ता , श्री हेमंत श्री सुख चैन, श्रीमती रेनुका कौशिक जी ने अपना बहुमूल्य योगदान देकर कार्यक्रम को आयोजित करवाया । विद्यालय( आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली कैंट ) की प्रधानाचार्या डॉ नीतू कपूर जी के कुशल नेतृत्व ,सुप्रयत्न एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से सभी प्रतियोगिताएँ अत्यंत विधिवत् तरीक़े से संपन्न कराई गईं।
addComments
Post a Comment