सिख बंदी...

सिख बंदी की रिहायी के लिये कोर्ट ने केंद्र सरकार से माँगा जवाब : बीबी रणजीत कौर

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। पिछले 29 साल से जेल में बंद सिख राजनीतिक कैदी भाई बलवंत सिंह राजोआना के मामले की सुनवाई करते हुए देश की शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की महिला विंग की प्रमुख बीबी रणजीत कौर ने मीडिया को जारी एक बयान के माध्यम से कहा कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि भाई राजोआना का मामला बेहद संवेदनशील है और सिख पंथ की मांग के अनुसार उन्हें तुरंत रिहा करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

भाई राजोआना कोई गंभीर अपराधी नहीं थे और उनके द्वारा उठाया गया कदम पंजाब में तत्कालीन सरकार द्वारा निर्दोष सिख युवको की हत्या को रोकने के लिए था. भाई राजोआना ने अपने जीवन का अनमोल समय फांसी की प्रतीक्षा में जेल में अकेले बिताए हैं और लंबी जेल की सजा के कारण विभिन्न मानसिक और शारीरिक यातनाओं से भी पीड़ित हैं. वर्तमान सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर उदारता दिखाते हुए उन्हें रिहा करने का प्रयास करना चाहिए. देश के पीएम मोदी जी ने भी गुरु नानक देव जी की 500वीं जयंती पर भाई राजोआना की फांसी माफ करने का ऐलान किया था, जो आज तक पूरा नहीं हो सका है ।

Comments