जेमस्टोन यूनिवर्स...

जेमस्टोन यूनिवर्स और ब्यूटी एंड द बेस्ट मैगज़ीन द्वारा ग्लोबल ग्लोरी एंटरप्रेन्योर अवार्ड,मिस,मिसेज एंड मिस्टर इंडिया सीजन 4 सम्पन्न

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। नई दिल्ली में फिर एक बार फैशन का जलवा देखने को मिला। बुधवार की रात जेमस्टोन यूनिवर्स और ब्यूटी एंड द बेस्ट मैगज़ीन द्वारा ग्लोबल ग्लोरी एंटरप्रेन्योर अवार्ड और मिस मिसेज एंड मिस्टर सीजन 4 का ग्रांड फिनाले हुआ।आपको बता दे फैशन शो में सुपर मॉडल्स ने हिस्सा लिया और अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका चौधरी द्वारा लोगो को अवार्ड से नवाजा गया। तो वहीं 40 से 50 मॉडलों ने रैंप वॉक किया और वहीं 20 से 30 लोगों को ग्लोबल ग्लोरी अवार्ड से नवाजा। 

ज्यूरी मेंबर रनर अप रेनू जिंदल,मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट वर्षा चावला,मॉडल एंड एक्ट्रेस निधि बक्शी,मॉडल एक्ट्रेस एंड एंटरप्रेन्योर उपाली छाबरा रही।मिस मिसेज एंड मिस्टर इंडिया सीजन 4 की विजेता,मिसेज मीता घोष जमशेदपुर,1 st रनर अप मिसेज डाली सिंह दिल्ली,2 nd रनर अप नेहा मिश्रा जमशेदपुर ,मिस्टर इंडिया विनर राहुल केसरी दुर्गापुर,मिस्टर इंडिया 1st रनर अप समीर चौधरी फरीदाबाद,मिस्टर इंडिया 2 nd रनर यश शर्मा,मिस इंडिया विनर राजनय,मिस इंडिया 1st रनर अप अनुष्का शर्मा,मिस इंडिया 2 nd रनर अप,स्पेशल मेंशन क्राउन पार्टनर मॉडल एंड एक्ट्रेस निशा सिंह रही।मुख्य अतिथि गण को ट्रॉफी व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

वहीं शो में स्पेशल धन्यवाद सारा प्रीमियम स्किन केयर विनय कक्कड़ , फ्लाई जेस्ट एंड जेस्ट कॉरपोरेशन शबीह खान एंड मनीष बर्मन, मेन मार्बल वर्क्स मोहम्मद आरिफ,यतिन स्टूडियो से यतिन गुप्ता,निक यूनिक डिजाइनर नवनीत और शो डारेक्टर सोना ब्यूटी थेरेपिस्ट को सभी महानभवों का खूब प्यार मिला।ब्यूटी एंड द बेस्ट मैगज़ीन की फाउंडर डारेक्टर प्रीति पूजा और उनकी टीम को सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Comments