मेरा युवा भारत दक्षिण दिल्ली द्वारा "दिवाली विद माय भारत" कार्यक्रम संपन्न
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
राजधानी दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र दक्षिणी दिल्ली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में मेरा युवा भारत के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में "दिवाली विद माई भारत-यह दिवाली माय भारत वाली' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत दक्षिण दिल्ली जिला में दिनांक 27 से 30 अक्टूबर तक ओखला मार्केट, कालकाजी मार्केट, ओखला फेस 3 मार्केट में मेरा युवा भारत के वालंटियर ने भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने का कार्य किया तथा मार्केट में साफ सफाई का कार्य किया। आम लोगों में अधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।
ओखला चैंबर्स ऑफ इंडस्ट्रिक्ट के चेयरमैन श्री अरुण पोपली जी ने माय भारत की सराहनीय पहल के लिए तारीफ की और आश्वाशन दिया कि वे लोगों को गंदगी न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत राजीव चौक रेड लाइट और अरबिंदो चौक पर माय भारत के वॉलिंटियर्स ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक को नियंत्रित करने का भी कार्य किया
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को इस कार्यक्रम में 450 से भी अधिक युवाओं को जुड़ने के लिए धन्यवाद और बधाई दी । दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम के सफल आयोजन के सहयोग में लोक उत्थान पहल फाउंडेशन, चिरंजी लाल शिक्षा संस्थान, सुपर चाइल्ड एजुकेशन क्लब,श्री देवेंद्र मीणा , श्री शिवम्, श्री अभिनव, आदि का सहयोग रहा।
addComments
Post a Comment