वंडर विमेन एलीट...

वंडर विमेन एलीट क्लब द्वारा दीपांजलि एग्जीबिशन का भव्य आयोजन किया गया

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। रोशनी का पर्व दीवाली हर वर्ष बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता हैं, महीनों पहले बाजारों में खूब रौनक होने लगती हैं।,द रॉयल पार्क हाल,जी.के-2,वंडर विमेन एलीट क्लब और दीपांजलि द्वारा दीवाली करवा चौथ एग्जीबिशन में 30 से 40 स्टॉल्स लगे। दीप प्रज्वलित और गणेश वंदना कर आयोजन की शुरुआत हुई।एग्जीबिशन में दिल्ली की तामम महिलाओं ने ढेर सारी खरीदारी की और इनाम भी जीते। सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक एग्जीबिशन में लोगों का तांता लगा रहा।

दीवाली एंड करवा चौथ सेलीब्रेशन में वंडर विमेन एलीट क्लब फाउंडर चेयरमैन अर्पणा अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम का सम्मान किया।तो वहीं सभी स्पेशल गेस्ट भारती तनेजा,शर्मिला गोयल, सेलिब्रेटी एंकर अभिनव चतुर्वेदी,मिसेज इंडिया अलीशा मदान वा अन्य अतिथि गण को पटका व उपहार देकर सम्मानित किया गया।एग्जीबिशन में शॉपिंग ,लक्की ड्रॉज,गेम,म्यूजिक और डांस के साथ खूब मस्ती की, वहीं केक कटिंग भी किया गया।वंडर विमेन एलीट क्लब की फाउंडर चेयरमैन अर्पणा अग्रवाल को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Comments