श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान, भरत मिलाप
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। रामलीला मे भरत मिलाप, भगवान श्रीरामचन्द्र, श्री लक्ष्मण जी व जनकनन्दनी माता सीता के आगमन का श्री हनुमान जी का भरत जी को नन्दी ग्राम में भगवान के अयोध्या पधारने की सूचना देना । भरतजी, श्री शत्रुघ्न माताओं व अयोध्या वासियों सहित स्वागत की तैयारी, श्री राम-भरत का अभूतपूर्व मिलन । भगवान का उत्कय वस्त्रों को त्याग कर राजसी वस्त्रों को धारण करना । गुरू वशिष्ट द्वारा भगवान का राजतिलक । भगवान का राजसिंहासन पर तीनों भाईयों के साथ विराजमान होना । पारितोषिक वितरण तथा प्रसाद वितरण, विशेष कार्यक्रम : मनोहर आतिशबाजी l
विशेष मेहमान जो इसमें शामिल हुए आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, केरल, श्री विनय कुमार सक्सैना, उपराज्यपाल, राव पम्मी मोटन (बॉलीवुड अभिनेत्री -बीजेपी नेता), विंदू दारा सिंह,भारतीय अभिनेता, शिल्पा रायज़ादा (Shilpa Raizada),भारतीय अभिनेत्री,शहबाज़ ख़ान, अभिनेता। 13 अक्टूबर को विशेष आतिशबाजी के साथ भरत मिलाप है और 14 अक्टूबर को रामजी भव्य यात्रा है।
इस वर्ष रामलीला के 101 वर्ष हैं और इस वर्ष हम उन सभी को सम्मानित कर रहे हैं जो सामाजिक गतिविधि कर रहे हैं विकास, अनाथालय, महिला सशक्तिकरण, वृद्धावस्था देखभाल, शिक्षा और शिक्षित भारत संरक्षित भारत, लैंगिक समानता, स्वच्छता और स्वच्छ भारत और सुरक्षित वातावरण.जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि समाज के लिए सभी की भलाई के लिए प्रेरित किया जा सके और श्री राम जी के सिद्धांतों का भी पालन किया जा सके।
श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान के सभी सदस्यों आमंत्रित हैंऔर अपना समय रामलीला के लिए समर्पित किया और निम्नलिखित नाम हैं: धीरज धर गुप्ता, सुरेश गोयल,प्रदीप सरन,महेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,रजत गुप्ता,अतुल गुप्ता,कमल कांत जैन,सतीश गर्ग,ब्रहम सोनी,मनीष गुप्ता,सुनील गुप्ता,मोहम्मद उस्मान,राजेश गुप्ता,सुशील जैन,ब्रहम सोनी, ओम किशन गुप्ता, अभिषेक गोयल,सोनल गुप्ता, शिवम गुप्ता, विकास गुप्ता, विनय शर्मा, चमन शर्मा , उत्सव शर्मा l
addComments
Post a Comment