इनर व्हील राइजिंग स्टार्स...

इनर व्हील राइजिंग स्टार्स की दूसरी वर्षगाठ के अवसर पर लगाया है पूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर इनर व्हील राइजिंग स्टार्स ने श्री चतुर्भुज फाउंडेशन और प्राइमस सुपर हॉस्पिटल के सहयोग से तीन विभिन्न स्थानों पर हैल्थ केयर कैंप लगाए गए।इसमें मैत्री कॉलेज, रेड रोज पब्लिक स्कूल साकेतऔर सीनियर सिटीज़न ग्रीन पार्क में सैकड़ों जरूरतमंद लाभान्वित हुए।

नीलम मिश्रा चार्टर अध्यक्षा ,इनर व्हील राइजिंग स्टार्स ने बताया कि चार्टर दिवस की द्वितीय वर्षगांठ पर, क्लब ने तीन मेगा स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन कर समाज सेवा में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन शिविरों में प्रतिष्ठित अस्पतालों और क्लीनिकों के डॉक्टरों और नर्सों ने बीपी/आरबीएस जांच, नेत्र और दंत परीक्षण, कोलेस्ट्रॉल जांच, ईसीजी और चिकित्सकीय परामर्श जैसी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कीं। इसके साथ ही, सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन) के महत्व और इसे कब और कैसे देना है, इस पर एक ज्ञानवर्धक सत्र भी आयोजित किया गया। इस सेवा कार्य से 500 से अधिक बच्चे और वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए।

अनीता जैन क्लब अध्यक्षा ने बताया कि क्लब ने न केवल स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराईं, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता को भी सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया। क्लब सक्रिय सदस्यों का कहना है यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि सेवा के प्रति सच्ची निष्ठा और समर्पण से किसी भी संगठन की सफलता क्लब के नये होने से नहीं, बल्कि उसके कार्यों से मापी जाती है।इस मौके पर कई अन्य गणमान्य समाज सेवी भी उपस्थित रहे।

Comments