अब 'महेश'...

अब 'महेश' को मिला 'शंकराचार्य' जी का आशीर्वाद

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की पहली एवं अनूठी पेंटिंग बनाने वाले विश्व विख्यात चित्रकार श्री महेश वैष्णव जी को अब पूज्य शंकराचार्य स्वामी 'अविमुक्तेश्वरानंद' जी का आशीर्वाद मिला है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने 'महेश' के कला की जमकर तारीफ की। 

दिलचस्प बात ये है कि संपूर्ण रामायण पर आधारित ये पेंटिंग जब 'महेश' बना रहे थे उन दिनों आदरणीय शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद उन्हें मिला था। महेश वैष्णव यह मानते हैं कि जिस तरह से उनकी इस पेंटिंग की दुनिया भर में तारीफ हुई वह आदरणीय शंकराचार्य जी महाराज के आशीर्वाद से संभव हो पाया है। इस बात का जिक्र 'महेश' वैष्णव जी ने पूज्य शंकराचार्य जी के समक्ष भी किया किया और ये स्वीकर भी किया कि शंकराचार्य जी महाराज के आशीर्वाद के बिना ये संभव नहीं था। 

इस मुलाकात के दौरान जब श्री महेश वैष्णव जी ने पूज्य शंकराचार्य जी महाराज को ये जानकारी दी कि वो तंज़ोर पेंटिंग के साथ-साथ इन दिनों ' *गोधन* ' से भी पेंटिंग बना रहे हैं तो पूज्य महाराज जी बेहद खुश हुए। इस दौरान महेश वैष्णव जी ने अपने हाथों से गोधन से बनाई हुई गाय बछड़े की एक खबूसूरत पेंटिंग भी महाराज जी को भेंटस्वरूप प्रदान किया।

दरअसल पूज्य शंकराचार्य जी महाराज गाय को बचाने की मुहिम लंबे समय से चलाते आ रहे हैं। लिहाजा वो गोधन से बनी पेंटिंग हो या अन्य सामान उसे बहुत अधिक बढ़ावा देते हैं। ऐसे में उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही वो विश्वविख्यात चित्रकार श्री 'महेश' वैष्णव जी के हाथों गोधन से कई पेंटिंग बनवाने का कार्य करेंगे।

विश्वविख्यात चित्रकार श्री 'महेश' वैष्णव जी ये मानते हैं की पूज्य महाराज जी का ये आदेश उनके लिए अविस्मरणीय पल है और वो पूरी शिद्दत के साथ 'गोधन' से बनने वाले पेंटिंग का निर्माण कार्य करेंगे और एक बार फिर पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद हासिल करेंगे।

Comments