ताज़ा खबर’ सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ - इस बार मोक्ष, खतरा और किस्मत का होगा सबसे भयानक मुकाबला
कुलवंत कौर, संवाददाता
मुंबई। वस्या और उसके वरदान के बीच आएगी उसकी किस्मत या कोई दुश्मनᣛ? चमत्कार और जादू की एक कहानी, जिसने वस्या को लालच और अकड़ के सफर पर पहुँचा दिया, लेकिन क्या वह सिर्फ एक दिखावा था? बेहद प्रतीक्षित हॉटस्टार स्पेशल्स ताज़ा खबर अपने सीजन 2 के साथ 27 सितंबर, 2024 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर लौट रहा है। वस्या की किस्मत और वरदान को युसुफ अख्तर नाम के एक ताकतवर आदमी से चुनौती मिलेगी। वस्या और उसके परिवार की जिन्दगी पर एक बार फिर खतरा मंडराएगा। क्या वस्या लड़ पाएगा या वरदान इस बार भी उसका साथ देगाᣛ?
रोहित राज और भुवन बम द्वारा बीबी की वाइन्स प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित और हिमांक गौड़ द्वारा निर्देशित इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर, प्रथमेश परब, देवेन भोजानी और शिल्पा शुक्ला की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। दिग्गज अभिनेता जावेद जाफरी दबंग और दमदार युसुफ अख्तर की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि वस्या के लिये बड़ा खतरा पैदा करेगा।
यह सीजन दर्शकों को बेहद रोमांचित करने वाला है, क्योंकि युसुफ अख्तर के साथ वस्या की सबसे बड़ी टक्कर होगी।
भुवन बम ने कहा, ‘‘ताज़ा खबर सीजन 2 हर किसी के दिमाग में है और यह घोषणा करते हुए मैं बहुत खुश हूँ कि वस्या लौट आया है! हमारे प्रशंसकों ने इसकी जमकर तारीफ की है और मैं उनकी अटकलों और अनुमानों की भरमार देख रहा हूँ। अपने प्रशंसकों को मैं आश्वस्त कर सकता हूँ कि उनका इंतजार बेकार नहीं जाएगा। सीजन 2 की शूटिंग में भावनात्मक चुनौती मिली और मैंने वस्या की आँखों में खुद को देखा। उसका सफर ही उसके इर्द-गिर्द की सारी चीजों को संतुलित कर देता है। इस सीजन में मेरा किरदार बेहतर हुआ है और वह छुटकारे तथा असलियत का सफर शुरू करेगा। इसके अलावा, मुझे दिग्गज अभिनेता जावेद जाफरी के साथ काम करने में बड़ा मजा आया और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। ताज़ा खबर डिज़्नी+ हॉटस्टार के जरिये आपकी स्क्रीन्स पर आ रही है।’’
जावेद जाफरी ने कहा, ‘‘एक्टर होने के नाते मैंने हमेशा अपने भीतर छुपी क्षमताओं को खोजना और नई भूमिकाओं से खुद को चुनौती देना पसंद किया है। जब मेरे पास ताज़ा खबर सीजन 2 का ऑफर आया, तब विरेाधी किरदार निभाने को लेकर मैं रोमांचित था। यूसुफ में लेयर्स हैं, वह दमदार है और उसका बर्ताव डराने वाला है। मैंने पहले कभी ऐसा कोई रोल नहीं किया है। भुवन बम जैसे असरदार और कड़ी मेहनत करने वाले युवा के साथ काम करना बेहतरीन रहा। वह हमेशा जोशीले और दृ़ढ संकल्पित रहते हैं। रचनात्मक तौर पर ताज़ा खबर से मुझे संतुष्टि मिली है और दर्शक वस्या और युसुफ की निर्णायक जंग देखने का भरपूर आनंद उठाएंगे।’’
श्रिया पिलगांवकर ने कहा, ‘‘ताज़ा खबर में मधु का किरदार मेरे लिये बेहद खास है और उसे मिले प्यार के लिये मैं बहुत आभारी हूँ। उसके पास गहराई और ताकत है। सीजन 1 में हम सेक्स वर्कर के तौर पर उसका बदलाव देखते हैं, लेकिन आखिरकार वह सब-कुछ खो देती है। सीजन 2 में वह पलटकर अपना हक जता रही है। कहानी आगे बढ़ने के साथ, वस्या के साथ उसका रिश्ता मजबूत होगा। मधु ने मुझे प्रेरित किया है और मैं उम्मीद करती हूँ कि उसकी खूबियों ने ऐसी कई महिलाओं के दिलों को छुआ है, जो हर मुश्किल के बावजूद आज के जमाने में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। कुल मिलाकर, हमारे प्रशंसकों का प्यार और समर्थन शानदार था और मैं उत्साहित हूँ कि वे इस यादगार सफर का अगला अध्याय देखने जा रहे हैं।’’
निर्देशक हिमांक गौड़ ने कहा, ‘‘ताज़ा खबर के जरिये मैं हमेशा से जिन्दगी की कठोर सच्चाइयाँ दिखाने की कोशिश में रहा हूँ। मैं दिखाना चाहता था कि प्रोटेगोनिस्ट की ताकत का उससे क्या रिश्ता होता है और इससे उसके सफर में क्या बदलाव होता है। प्रशंसकों ने सीजन 1 को बड़ा पसंद किया है और इस कहानी से दर्शकों को इतना लगाव इसलिये हुआ, क्योंकि यह फर्श से अर्श तक पहुँचने की कहानी है। भुवन बम के साथ काम करना सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक था। दर्शकों से इतना जुड़ाव बनाकर अपने सफर को उनके जैसा अनुभव कराने में उनसे बेहतर कोई नहीं है। सीजन 2 में वस्या अपने असल अंदाज में है। वह बिलकुल असली और अपनी भावनाओं पर खरा है। हर किरदार में बदलाव होगा और जावेद जाफरी तो पूरा माहौल ही बदल देंगे। यह सीजन दमदार और भावुक करने वाला होगा और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसका मजा लेंगे।’’
ताज़ा खबर सीजन 2 के साथ दौलत और शोहरत पाने का अनोखा सफर देखिये, जिसमें थोड़ी कॉमेडी भी होगी। स्ट्रीमिंग 27 सितंबर, 2024 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर~
addComments
Post a Comment