विकसित भारत मुहिम एवम ह्यूमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन 1151 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन करेगा
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। ह्यूमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 13 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में 1151 कन्याओं के सामूहिक विवाह संस्कार के महाकुंभ का आयोजन महिला सशक्तिकरण व विकसित भारत मुहिम के तहत करने जा रही है। जिसमें सभी वर्ग की कन्याओं का विवाह निःशुल्क करवाया जाएगा तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता जो कि लगभग 11 लाख रुपए तक प्रत्येक नव दंपतियों को वंचित व पात्र होने पर मिलेगी तथा ह्यूमन प्राइड ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा नए जीवन की शुरुआत करने के लिए भी लगभग 1 लाख रुपए तक के जरूरत का जरूरी सामान भी दिया जाएगा।
महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनको रोजगार भी संस्था के प्रयासों से देश की जाने-माने कंपनियों में सभी वर्ग कन्याओं को नौकरी भी दिलवाई जाएगी तब महिला सशक्त होगी तब देश और भी तेज गति से विकसित होगा। देश में बेटियों को बोझ न समझा जाए क्योंकि बेटियां बोझ नहीं देश की शान होती है जग जननी है बेटी अभिशाप नहीं वरदान है बेटा भाग्य से बेटी सौभाग्य से सौभाग्यशाली होते हैं वह इंसान जिनके घर बेटियां जन्म लेती हैं
डॉ राकेश गोयल ने बताया कि उनकी तीन पीढियां में अभी तक कोई बेटी पैदा नहीं हुई है तथा सद्गुरु श्री रणधीर जी महाराज की प्रेरणा से वह इस तरह कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन करवाते हैं ताकि उनके घर में भी एक बिटिया जन्म ले पूर्व में भी 800 से ज्यादा शादियां करवा चुके हैं और आजीवन गरीब निर्धन बेसहारा बहन और बेटियों की शादीया करवाने का संकल्प किया है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्रम में आगे बढ़ते हुए बेटी बचाओ मुहिम भी शुरू की है।
संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती स्वाति राणा को भी बेटी नहीं है उन्होंने भी इसी मुहिम के लिए अपना जीवन समर्पित करने का निर्णय किया और इस सामाजिक कार्यक्रम के लिए श्रीमती सावित्री ठाकुर माननीय केंद्रीय, राज्य मंत्री, महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय जी से मिलकर उनका मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया माननीय मंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण व विकसित भारत के तहत 1151 कन्याओं के विवाह आयोजन को बहुत सराहनीय कार्य बताया कि इस तरह के आयोजन देश में महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत ही जरूरी है और कार्यक्रम में आयोजकों व नव दंपतियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी दी और बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम मैं उपस्थित होकर वर वधु को अपना शुभ आशीर्वाद देने की सहमति भी प्रदान की जिसके लिए संस्था के संरक्षक पूज्य श्री रणधीर जी महाराज (श्री वृंदावन धाम पलामू झारखंड) व संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गोयल तिगरानिया और दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा स्वाति राणा, सहायक संस्था के अध्यक्ष सुधीर कुमार व भूषण जी ने विशेष रूप से माननीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
और संस्था के अध्यक्ष डॉ राकेश गोयल तिगरानिया ने कहा कि सभी बेटियों का मान सम्मान और अभियान से कन्यादान किया जाएगा देश में कोई भी बहन बेटी अपने आप को अनाथ व बेसहारा ना समझे, हमारी संस्था सदैव उनके साथ है।
addComments
Post a Comment