ग्लोबल एक्सेलेंस फोरम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रो की प्रतिभाओ का सम्मान ,देश विदेश से विशेषज्ञ हुये शामिल -नेशनल चेयरमैन नईम तिरमिज़ी
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। GEF के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रवि ने कहा, "हमने इस समारोह का आयोजन भारतीयों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करने के लिए किया हैं। हम चाहते हैं कि लोग अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित हों। हम इस समारोह के माध्यम से भारतीय प्रतिभाओ को दुनिया भर में प्रदर्शित करना चाहते थे। आगे श्री नईम तिरमिज़ी जी राष्ट्रीय चेयरमैन ने अवगत कराया की इस समारोह में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्टता हासिल करने वाले भारतीयों को विभिन्न आयु वर्ग ,कार्यक्षेत्र में जूरी बोर्ड द्वारा अंतिम चयन कर चयनित प्रतिभाओ को सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया
राष्ट्रीय चेयरमैन' नईम तिरमिज़ी जी ने कहा कि सम्मेलन में (माननीय इंद्रेश कुमार जी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक), माननीय डॉ.रवींद्र नारायण बेहरा (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट), माननीय संदीप मारवाह जी (वीसी आफ़्ट यूनिवर्सिटी और फाउंडर नोएडा फ़िल्म सीटी), माननीय श्याम जाजू (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के उद्घाटन किया गया। पैनल में उपस्थित शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिभाओं डॉ. संजीब पटजोशी (आईपीएस , डीजीपी महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग, केरल सरकार), माननीय अशोक कुमार, (हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति, पूर्व उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक डीजीपी), माननीय डॉ ओम प्रकाश बैरवा (आईएएसआयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर) कुलदीप सिंह ठाकुर कमिश्नर, शंकरलाल मेनारिया(DG) रिटायर्ड, और कोर टीम के सदस्य,सीए डॉ फेनिल शाह, हरिचरण जी, प्रवीण शर्मा जी, समीन हसन जी, डॉ पूजा गुप्ता, नयन प्रकाश गांधी, आदि कई शख्सियतों का मार्गदर्शन रहा।
नईम तिरमिज़ी जी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार 'रवि ' के नेतृत्व में जी 20 के मेजबानी वाले देश भारत की राजधानी दिल्ली में पाँच सितारा होटल ली मेरीडिएन में आयोजित इस भव्य इंडियन आइकॉन अवार्ड समारोह का खूब सफल आयोजन सम्पन्न हुआ ।
राष्ट्रीय चेयरमैन नईम तिरमिज़ी ने बताया की कांफ्रेंस में कार्यक्रमों का उद्देश्य एवं महत्त्व सामाजिक प्रतिभाओ को ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम से जोड़ना और उनके कार्योंसे समाज को अवगत कराना था
addComments
Post a Comment