हौज रानी जहां पनाह में अवैध होटलों, बिना लाइसेंस मांस, बीमार मुर्गों, की सप्लाई को निगम का आशीर्वाद
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। जहां पनाह हौज रानी E13/5 शाप नं -1 के सामने अस्वस्थ जानवरों के बीफ बरकाती कबाब वाले मुन्ना अवैध कब्जा धारी से लेकर मालवीय पब्लिक स्कूल गली के सामने असलम तिक्का आदि, देर रात तक खुलने वाले अवैध होटेलों की भरमार है , इनमें किसी के पास भी लाइसेंस नहीं है , न हीं इन की दुकानें मानकों के अनुसार है , बरकाती कबाब वाला मुन्ना तो अपनी दबंगई से मदन मोहन मालवीय स्कूल की दीवार के सहारे सरकारी रोड पर बिजली का दुरुपयोग करके शाम 6:00 बजे से रात 11:00 ,12 बजे तक बीफ, तिकका कबाब कोयल पर भूनता रहता है , रोड पर मांस की भुनाई और कोयला के प्रदूषण से मैं केवल क्षेत्र वासियों की भावनाएं प्रभावित होती हैं बल्कि ट्रैफिक का जमावड़ा भी होता है , मोटी सेवा स्तर पर इस ने बिजली के दुरुपयोग के लिए स्थानीय BSESस्टाफ को भी मैनेज कर रखा है।
रिहायशी क्षेत्र में पूरे दिन खाना पकाने की स्मौल व धुएं के प्रदूषण से क्षेत्रवासी शुद्ध वातावरण के लिए वंचित हो गए हैं ,अल कुरैश बीफ निहारी , मुरादाबादी , हैदराबादी बीफ बिरयानी, असलम तिक्का, स्पेशल निहारी पॉइंट आदि अवैध होटल की भरमार है ,एक ओर सरकार और स्थानीय निकाय प्रदूषण मुक्त व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का दावा करती है तो दूसरी ओर खुले आम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके
बरकाती बीफ कबाब का अवैध व्यवसाय करके क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है , जिसको नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग का संरक्षण प्राप्त है।
इसी प्रकार अवैध मांस और बिना लाइसेंस मुर्गी वालों ने गंदगी के अंबार लगा रखे हैं , ए 11/11 के अवैध मांस विक्रेता खुर्शीद पर गौ मांस बेचने का भी आरोप लग चुका है। और मांस की जिन दुकानों के लाइसेंस है उन में मानको की धज्जियां उड़ाई जा रही है , क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय एस डी एम महोदय से 8:009:00 बजे रात को आकस्मिक दौरे की अपील की है।
addComments
Post a Comment