विश्वविख्यात...

विश्वविख्यात चित्रकार 'महेश वैष्णव' 10वें नेशनल गौरव अवॉर्ड से हुए सम्मानित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की पहली एवं अनूठी पेंटिंग बनाने वाले विश्वविख्यात चित्रकार श्री महेश वैष्णव जी को 10वें नेशनल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन ब्रेवहार्ट्स संस्था की ओर से दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया गया था। 

हमारे देश में कला,संस्कृति,खेल, शिक्षा, पत्रकारिता एवं अन्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को हर वर्ष नेशनल गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार पेंटिंग के क्षेत्र में दिल्ली स्टेट अवार्डी एवं नेशनल अवार्ड फाइनलिस्ट चित्रकार श्री महेश वैष्णव जी को देश के प्रतिष्ठित नेशनल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान को हासिल करने के करने के बाद देश के जाने-माने चित्रकार श्री महेश वैष्णव जी ने इंडियन ब्रेवहार्ट्स संस्था का आभार जाताया। उन्होंने कहा कि जब आपको आपके काम के लिए किसी सम्मान से नवाजा जाता है तो इससे आपको अपने कार्य को और बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा मिलती है। हौसला मिलता है। आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।

श्री महेश वैष्णव ने बताया कि इन दिनों वो 'गोधन' से भी पेंटिंग बनाने का कार्य कर रहे हैं। उनकी 'गोधन' से बनी पेंटिंग लोगों को खूब लुभा रही है। खासतौर से 'गोधन' से बनाए गए गाय बछड़े की पेंटिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है।

10वें नेशनल गौरव अवॉर्ड के मंच पर भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उज्जैन से पधारे पूज्य बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज को श्री महेश वैष्णव जी द्वारा 'गोधन' से बनाए गए गाय बछड़े की पेंटिंग देकर उनका सम्मान किया गया। राष्ट्रसंत बालयोगी श्री उमेश नाथ महाराज जी ने भी श्री महेश वैष्णव जी की 'गोधन' से बनी पेंटिंग की जमकर सराहना की एवं उनका हौसला बढ़ाया।

इस कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले हस्तियों को सम्मानित किया गया।

Comments