नागरिक अस्पताल...

नागरिक अस्पताल में मरीजो को निशुल्क भोजन वितरित कर मनाया रक्षाबंधन पर्व

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने नागरिक अस्पताल पलवल में भारत विकास परिषद के द्धारा चलायी जा रहे अन्नपूर्णा भोजनालय की मदद से हरियाणा दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल में उपस्थित सैकड़ों मरीजों को भोजन करवाया। कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और भारत विकास परिषद् पलवल शाखा की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। विकास मित्तल ने सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाए देते हुए कहा कि रक्षाबंधन आदि पावन पर्वो पर पारंपरिक उपहारों के बजाय, किसी ज़रूरतमंद को भोजन उपहार में देना चाहिए । आपका योगदान उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है। जब आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते हैं या अपनी बहन से राखी प्राप्त करते हैं, तो याद रखें कि देने का भाव ऐसी यादें बना सकता है जो जीवन भर बनी रहती हैं। भोजन दान करके, आप एक महान उद्देश्य में योगदान दे रहे हैं - भूख से लड़ना और मुस्कुराहट फैलाना।

एक लाभार्थी के शब्दों में, "हर भोजन एक आशीर्वाद की तरह लगता है। यह केवल भोजन नहीं है; यह एक प्लेट पर आशा और प्यार है।"सेवा को उपकार की अपेक्षा उत्तरदायित्व मानते हुए समाज को उसी से प्राप्त वापस लौटाना एक स्वस्थ परंपरा है। सेवा का यह सर्वोत्तम प्रकल्प है कि हम मानवता के लिए कार्य करें। हम सब का दायित्व है कि इस सेवा को समाज के प्रति एक जिम्मेवारी मानते हुए इसे निभाना चाहिए। अल्पना मित्तल ने बताया कि अन्नपूर्णा भोजनालय में कोई भी व्यक्ति आकर अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि विशेष अवसरों पर मरीजों को खाना खिला पुण्य का भागी बन सकता है। अन्नपूर्णा भोजनालय के संयोजक और भारत विकास परिषद के पूर्व प्रधान और अन्नपूर्णा रसोई के संयोजक हेम चन्द मंगला ने  क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है। सभी को आगे आकर सेवा कार्य में हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश प्रसाद मित्तल, अल्पना मित्तल,राजीव डागर, रुद्र नारायण, विकल्प, सुनील आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Comments