बेंगलुरु बेस्ड ट्रूअल्ट...

बेंगलुरु बेस्ड ट्रूअल्ट बायोएनर्जी लिमिटेड ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट दाखिल किया

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। बायोनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 750 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यूएंस और प्रमोटर्स ग्रुप सेलिंग शेयरहोल्डर्स के 36 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। ऑफर फॉर सेल में ध्रकसयानी संगमेश निरानी के 18 लाख इक्विटी शेयर और संगमेश रुद्रप्पा निरानी के 18 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं।

कंपनी, बुक-रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से, प्राइवेट प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल ऑफर या स्पेसिफाइड सिक्योरिटीज के किसी अन्य तरीके पर विचार कर सकती है, जिसकी कुल राशि 150 करोड़ रुपए से अधिक नहीं होगी क्योंकि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट फ्रेश इश्यू के साइज का 20% से अधिक नहीं होगा। यदि ऐसा प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा। 

ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें ऑफर का कम से कम 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स का आवंटन 15% से कम नहीं होगा। रिटेल इंडिविजुअल बिडर्स के लिए आवंटन 10% से ज्यादा नहीं होगा।

इसके फ्रेश इश्यूएंस से 172.68 करोड़ रुपए तक की आय का उपयोग कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए किया जाएगा। कंपनी 300 केएलपीडी क्षमता के टीबीएल यूनिट 4 में इथेनॉल प्लांट में एडिशनल रॉ मटेरियल के रूप में अनाज के उपयोग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मल्टी-फीड स्टॉक ऑपरेशन की स्थापना करेगी। 425 करोड़ रुपए का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज की फंडिंग के लिए होगा।

ट्रूअल्ट बायोएनर्जी को मार्च 2021 में विजयकुमार मुरुगेश निरानी की लीडरशिप में इनकॉरपोरेट किया गया था। 31 मार्च, 2024 तक, कंपनी को 1,400 किलोलीटर की दैनिक उत्पादन क्षमता के साथ, स्थापित क्षमता के आधार पर भारत के सबसे बड़े इथेनॉल उत्पादक के रूप में मान्यता प्राप्त है। CRISIL की एक रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए इथेनॉल उत्पादन क्षमता में टू ऑल की बाजार हिस्सेदारी 3.7% थी।वही,अपनी सीबीजी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए, ट्रूअल्ट ने नौ और प्लांट स्थापित करने के लिए लीफिनिटी के माध्यम से गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है।

कंपनी ने अलग-अलग बायोफ्यूल में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया गया है। ट्रूअल्ट का लक्ष्य इथेनॉल का उपयोग करके सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल का प्रोडक्शन करना भी है। 

ट्रूअल्ट ने अपने टॉप-10 कस्टमर्स से वित्त वर्ष 2023 में 756.85 करोड़ रुपए रेवेन्यू जनरेट किया, जो उसके टोटल रेवेन्यू का 99.24% था। वहीं, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 1,214.31 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया, जो टोटल रेवेन्यू का 99.26% था। 31 मार्च, 2024 तक, ट्रूअल्ट ने कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर 14,278.41 लाख रुपए का निवेश किया था। वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से ट्रूअल्ट बायोएनर्जी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,223.40 करोड़ रुपए रहा और टैक्स के बाद लाभ वित्त वर्ष 2024 में ₹31.81 करोड़ रहा।

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रपोजल है।

Comments