झारक्राफ्ट...

झारक्राफ्ट ने सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज जनपथ दिल्ली में खोला अपना एक्सक्लूसिव शो-रूम

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। देश में आर्गनिक हस्तकर्धा एवं वस्त्र उत्पादों का प्रमुख उत्पादक, झारखण्ड सरकार के उपक्रम के अंतर्गत आने वाले झारखण्ड सिल्क, टेक्सटाइल एंड हैंडलूम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( झारक्राफ्ट )अपने उत्पादों के लिए देश विदेश में चिर परिचित नाम है। जिनके सिल्क को काफी सराहा जाता है। अपने उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए झारक्राफ्ट ने दिल्ली के जनपथ पर स्थित कॉटेज इंडस्ट्री के परिसर में अपना एक्लूसिव शो रूम खोला है। जिसका उद्घाटन मंत्री उद्योग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास झारखण्ड सरकार सत्यानंद भोक्ता ने किया।

इस अवसर पर सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारक्राफ्ट उत्कृष्ट उत्पादों के उत्पादन, बिक्री के साथ साथ बहुत से कारीगरों को रोजगार भी मुहैया करता है। सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज का परिसर विख्यात परिसर है। यहाँ न सिर्फ देश से अपितु विदेश से भी ग्राहक आते हैं। हमें आशा है कि हमारे इस प्रयास से झारक्राफ्ट को नए आयाम मिलेंगे। दिल्ली में पहली बार है कि सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज के परिसर में किसी अन्य ब्रांड को स्थान मिला है, जो झारखण्ड के लिए उपलब्धि है।

Comments