श्री अकाल तख्त साहिब हर सिख के लिए सर्वोच्च है : सरना
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान परमजीत सिंह सरना की दरिया दिली पर प्रेस विज्ञप्ति में बताया की कैसे समय-समय पर श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सिख समुदाय को हर मुद्दे पर मार्गदर्शन दिया जाता है और समुदाय के हर मसले पर श्री अकाल तख्त साहिब पर विचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक कई बार शिरोमणि अकाली दल के प्रधानों और अन्य नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया गया है। लेकिन शायद ही कोई ऐसा नेता हो जिसने श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने से पहले विनम्रता दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारी समझकर अपना कार्यभार खुद ही बांटा हो।
उन्होंने बताया की किस तरह शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पहले नेता हैं जिन्होंने पेश होने से पहले ही श्री बलविंदर सिंह भुंदर को कार्यकारी प्रधान बनाकर अपनी ताकत और कार्यभार खुद ही बांट दिया है। इसलिए वे बधाई के पात्र भी हैं और मिसाल भी हैं। सरना ने बलविंदर सिंह भूंदड़ कि भी तारीफ करते हुए बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब पर सिंह साहिबानों की एकत्रता में जो भी फैसला होना है, वह सच्चे पातशाह जानते हैं, और बलविंदर सिंह भुंदर भी बधाई के हकदार हैं, जिन्हें पार्टी के कार्यकारी प्रधान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
addComments
Post a Comment