दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में गुरमति कैंप लगाने वाले वालंटियर्स, प्रबंधकों और शिक्षकों का सम्मान
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान हरमीत सिंह कालका, जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर की अगुवाई में गर्मियों की छुट्टियों में गुरमति कैंप लगाने वाले वालंटियर्स, सभी प्रबंधकों समेत कैंपों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार कालका, सरदार काहलों और सरदार करमसर ने कहा कि हमें जब से संगत ने दिल्ली कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी है, हमने हमेशा बच्चों, युवाओं समेत सिख परिवारों को गुरमति से जोड़ने के प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में इन गुरमति कैंपों में इस बार रिकॉर्ड हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया और गुरमति विद्या हासिल करते हुए गुरसिखी जीवन जीने की सीख ली। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य विभिन्न स्थानों पर ये कैंप लगे थे जिन्हें पिछले साल से अधिक समर्थन मिला।
उन्होंने कहा कि ये बच्चे जो गुरमति से जुड़ गए हैं, वे हमेशा नशों और अन्य बुराइयों से दूर रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि जब बच्चों में गुरमति की नींव मजबूत रखी गई तो वे पूरी उम्र गुरसिखी जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये बच्चे आने वाले समय में सही तरीके से कौम की अगुवाई कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने पिछले दिनों जो कीर्तन की शैली के बारे में फैसला लिया है, वह सिर्फ यही है कि कीर्तन की शैली श्री दरबार साहिब के अनुसार होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संगत को गुमराह करना चाहते हैं पर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है कि हमने सिर्फ गुरमति मर्यादा के अनुसार कीर्तन करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जो शैली श्री दरबार साहिब के अनुसार है, वही शैली पूरी दुनिया में बैठी सिख संगत के लिए अपनानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले पर किसी को भी कोई गलतफहमी हो, तो वे आकर हमारे साथ संपर्क करके गलतफहमी दूर कर सकते हैं।
उन्होंने गुरमति कैंपों को सफल बनाने वाले वालंटियर्स, शिक्षकों और अन्य प्रबंधकों का धन्यवाद किया जिनकी बदौलत ऐसे कैंप सफल हो रहे हैं। उन्होंने धर्म प्रचार कमेटी की पूरी टीम का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर अन्य के अलावा कमेटी के पंजाब में धर्म प्रचार के मुखी मनजीत सिंह भोमा, दिल्ली कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में संगतें मौजूद थीं।
addComments
Post a Comment