राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस...

राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस(शरद पवार)की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक संपन्न

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्य शरद चंद पवार के आह्वान पर आने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी इकाइयों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बैठके करने की शुरुआत कर दी है,आज राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती फौजिया खान के नेतृत्व में महिला राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पीसी चाको राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती सुरैना मल्होत्रा,पद्मिनी टीचर,आशा मिर्गे आदि भी उपस्थित रहीं।

राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला विंग फौजिया खान ने बैठक के मुद्दे पर बताया की जिस तरह से केंद सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण बेरोजगारी चरम पर है,लगातार पेपर लीक के मामले बढ़ते जा रहे हैं,नीट, जेईई मेंस पेपर लीक में मान्य सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान लेकर फेसला दिया।

वही, विकास के नाम पर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आज उत्तराखंड,हिमाचल और वायनाड में जिस तरह से भयंकर जान और माल का नुकसान हुआ उसे सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करें वही, सरकार की सारी नीतियां फैल नजर आ रही हैं।बजट को लेकर सभी प्रदेशों की अनदेखी की गई केवल बिहार और तमिलनाडु को स्पेशल पैकेज देना इससे इनकी सरकार बचाने की मानसिकता नजर आती है, केवल सत्ता चाहिए भाजपा को।

कार्यकारी अध्यक्ष पीसी चाको ने कार्यकारणी में लिए गए सभी प्रस्तावों को विस्तार देते हुए सभी से आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया,वही केंद्र की मोदी सरकार को अल्पसंख्यक और आरक्षण विरोधी बताया,उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगे और भाजपा सरकार के खिलाफ जो जनता ने जनादेश दिया है,और उनकी गलत नीतियों के कारण आज सभी जगह अराजकता का माहोल है उसे उजागर करने का भी आह्वान किया। इस मौके पर भारी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Comments