सदर बाजार में मेट्रो कार्य से हो रही परेशानीयों को लेकर फेस्टा ने अधिकारियों को अवगत करवाया
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
राजधानी दिल्ली। सदर बाजार दिल्ली में मेट्रो का कार्य चल रहा है। कुछ व्यापारियों को दिक्कत भी आ रही हैं इसको लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल सहित अनेक व्यापारियों ने मेट्रो अधिकारी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नितिन सिंह राजपूत, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर स्वर्णेंदु मैती की फेडरेशन के कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें मेट्रो कार्य से हो रही कुछ समस्याओं अवगत करवाया।
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने मेट्रो अधिकारियों को बताया कि उनकी क्रेन दिन में आने से काफी जाम लग जाता है जो मिठाई पुल से कुतुब रोड आना हो या कुतुब रोड से मिठाई पुल जाना हो घंटो जाम की स्थिति बन जाती है। एक तो वैसे ही सिंगल रोड है और दूसरा क्रेन हटाने के बात भी काफी व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा अगर यही क्रेन रात को या सुबह-सुबह दुकानों खुलने से पहले आ जाए इस मुश्किलों से हमें छुटकारा मिल सकता है। साथ ही उन्होंने कहा, अगर किसी कारण वर्ष रोड को बंद करना पड़ता है तो इसकी सूचना व्यापारियों को पहले पहले से दिन और समय बताएं। इस समय से इस समय तक रोड यह बंद रहेगी और अपने गार्ड्स को चौक पर खड़ा करके ट्रैफिक को दूसरी ओर से निकलने का कार्य करें।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा राकेश यादव, राजेंद्र शर्मा व कमल कुमार ने मेट्रो अधिकारियों को कहां कि वह गॉड्स की संख्या बढ़ने, मेट्रो के जो बोर्ड लगे हैं उनके साथ में जो पटरी वाले बैठ जाते हैं उसके कारण रोड में आने जाने वालों को काफी दिक्कत होती है। उनको हटाने के लिए अपने गॉड्स लगाए जिस पर रोड खुली हो सके। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व के राकेश यादव ने बताया कि मेट्रो और फेस्टा का एक जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा जिसमें कोई भी दिक्कत होगी, उसको आपस में शेयर किया जाएगा।
इस पर मेट्रो अधिकारी नितिन सिंह राजपूत ने सारी समस्या सुनने के बाद फेडरेशन को आश्वासन दिया हम यही कोशिश करेंगे कि दिन में क्रेन ना आए दूसरा में जल्द ही गार्डों को बढ़ाएंगे साथ ही जो मेट्रो बोर्ड के साथ पटरी लग रही है। इसके लिए फेडरेशन भी नगर निगम को पत्र लिखे और हम भी लिखते हैं। गार्ड को सख्त हिदायत दी जाएगी के यहां पर कोई पटरी ना लग सके।
addComments
Post a Comment