प्रगति मैदान...

प्रगति मैदान में होगा 8 से 10 अगस्त तक "इंडियन डीजे एक्सपो-2024 का आयोजन

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी म्यूजिक प्रोडक्शन, इवेंट्स और एंटरटेनमेंट से जुड़े तकनीकी उद्योग की सबसे बड़ी वार्षिक प्रदर्शनी ‘इंडियन डीजे एक्सपो- 2024’ का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 8 से 10 अगस्त तक नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के हॉल नंबर 8 -11 -14 में चलेगी। इस बात की जानकारी इंडियन डीजे एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस ने आज नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में साझा की। उन्होंने कहा कि, "इस डीजे एक्सपो की शुरुआत 2014 में की गई थी और तब से लेकर आज तक इंडियन डीजे एक्सपो प्लेटफॉर्म को जो समर्थन और प्यार मिला है, वह वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

गौरतलब है कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 250 से अधिक ब्रांड्स हिस्सा लेंगे और लोगों को लाउडस्पीकर, एम्पलीफायर कम्पोनेंट्स, स्पीकर, डीजे उपकरणों, लेजर, लाइटिंग और एलईडी स्क्रीन सहित स्पेशल इफेक्ट्स मशीनों, केबल, कनेक्टर और स्पीकर कैबिनेट जैसे तमाम उपकरणों की विशाल श्रृंखला देखने को मिलेगी। इस डीजे एक्सपो में म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी उभरते हुए ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स रेंज को देखकर उनके बारे में जानकारी ले सकेंगे। इसके साथ ही नए ब्रांड्स को भारत में इवेंट्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बाजार में प्रवेश करने का अवसर भी मिलेगा। 

इस साल भी इंडियन डीजे एक्सपो इंडस्ट्री से जुड़े भारत के हर कोने से लगभग 30 हजार से अधिक पेशेवरों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैनुअल डायस ने डीजे एक्सपो की सफलता के बारे में यह भी कहा कि यह प्रदर्शनी दिल्ली में आयोजित की जाती है और इस इंडस्ट्री से जुड़ी अधिकतर कंपनियां भी दिल्ली से ही अपना कारोबार करती हैं, जिससे विक्रेता और खरीदार के बीच एक प्रभावी नेटवर्क आसानी से स्थापित हो जाता है। इसके अलावा फेस्टिवल और शादी-ब्याह के सीजन में पेशेवरों की जरूरतें पूरी करने में भी इंडियन डीजे एक्सपो अहम भूमिका निभाता रहा है। अपनी इसी व्यापकता के कारण इंडियन डीजे एक्सपो प्लेटफॉर्म देश भर के उद्योग पेशेवरों को आकर्षित करता है।

Comments