पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के जन्मदिवस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी के जन्मदिवस अवसर पर तुगलकाबाद गाॅंव स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में लोगों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान फोर्टिस अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा लोगों की हृदय रोग, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा, मधुमेह, रक्तचाप, ई.सी.जी और फेंफड़ा इत्यादि की जांच की गई तथा क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में रोगियों ने इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया। इसी प्रकार क्षेत्र में शुभचिंतकों द्वारा मदनगीर में गरीब लोगों को गैस चूल्हा वितरण और संगम विहार में सुन्दरकाण्ड पाठ व भण्डारे का आयोजन करवाया गया।
इसी के साथ आज के दिन सर्व प्रथम प्रातः पूर्व सांसद ने एक पेड़ माॅं के नाम अभियान के तहत माॅं की स्मृति में एक पेड़ मन्दिर परिसर में लगाया। जिसके बाद दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के निवास तुगलकाबाद गाॅंव पहॅुचकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी जिसके पश्चात बिधूड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
addComments
Post a Comment