योगेश्वर सुरेंद्र देव महाराज...

योगेश्वर सुरेंद्र देव महाराज जी की 27 में गुरु गद्दी दिवस पर लगाए 27 पौधे : अमित देव जी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। योगेश्वर स्वामी सुरेंद्र देव महाराज जी के 27 में गुरु गद्दी स्थापना दिवस जिसे योगेश्वर स्वामी देवी दयाल जी महाराज जी ने 1997 करवाई थी क्षेत्रीय विधायक जरनैल सिंह जी ,क्षेत्रीय पार्षद अशोक मनु जी ने स्वामी अमित देव जी के देखरेख में 27 पौधे लगाए और विधायक जनरल सिंह जी ने 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया अगर आज पौधे लगेंगे उसी से ही हमारी सुरक्षा होगी।

आज ग्लोबल वार्मिंग कॉपर पूरे विश्व में प्रकोप कर रहा है हम सब मनुष्यों का कर्तव्य है कि स्वयं की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर उनकी देखरेख करें तिलक नगर योगेश्वर स्वामी सुरेंद्र देव जी की समाधि से प्रेरणा लेकर पौधे लगाए गए और सभी ने प्रण लिया कि जिस प्रकार श्री योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट पिछले 133 वर्षों से योग क्रियो से जनमानस का भला कर रहे हैं उसी प्रकार सृष्टि का भला भी पौधे लगा कर हो सकता है ट्रस्ट के सचिव राजीव जोली खोसला ने कहा आज के आधुनिक युग में हम आधुनिक उपकरणों का बेताशा इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका एकमात्र तोड़ है ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना।

Comments