दादा की स्मृति में किया पौधारोपण : पलवल डोनर्स क्लब
कुलवंत कौर, संवाददाता
पलवल। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने अपने वरिष्ठ सदस्य और आर्य समाज शहर के महामंत्री हर्ष देव आर्य की पुण्यस्मृति में पलवल के बडौली गाँव स्थित शास्त्री फार्म के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संयोजन उनके पुत्र एवं शास्त्री फार्म के संचालक यशपाल गोयल और पलवल डोनर्स क्लब के संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने किया।
पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हर्षदेव आर्य की धर्मपत्नी संतोष कुमारी, समाजसेवी सुनील गर्ग, भारत विकास परिषद पलवल शाखा की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। हर्षदेव आर्य के परिवार के सदस्यों खासतौर पर उनकी पौत्री यशिका , पौत्र योजित , भाई भानु प्रकाश के अलावा उपस्थित लोगों ने लगभग 50 पौधे जिसमें फल,छायदार खासतौर से सहजन, शहतूत, पिलखंड, हारसिंगार कनेर,नींबू आदि के पौधे लगाये और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली। संतोष कुमारी और सुनील गर्ग ने कहा कि पौधे और पर्यावरण हमारी संस्कृति के हिस्से हैं। इन्हें बचाने के लिए हमें वृक्षों की सुरक्षा करनी होगी। पेड़ पौधों से जुड़े कई धार्मिक रीति-रिवाज हमें इसके लिए प्रेरित भी करते हैं।
विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने आह्वान किया कि लोगो को जन्म दिवस, वर्षगांठ इत्यादि अवसरों पर बुके तथा गिफ्ट के स्थान पर पौधों को उपहार देना चाहिए ताकि अवसर चिरस्मरणीय बनने के साथ-साथ पौधारोपण व्यापक रूप से हो सके। पर्यावरण को बचाने के लिए जहां पौधे लगाने जरुरी है वही उनकी देखभाल करना भी अत्यंत आवश्यक है जिससे वे बडे होकर फल और छाया दे सके। कार्यक्रम में यशपाल गोयल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। क्योंकि पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते है और भविष्य में भी काफी संख्या में पौधे लगाने का कार्य किया जाता रहेगा।
addComments
Post a Comment