दीपक चौरसिया...

दीपक चौरसिया क्यों बिग बॉस में पहुँचे

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। 31 साल तक पत्रकारिता की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले दीपक चौरसिया, जिनका नाम जर्नलिज्म का पर्याय बन चुका है. आजकल दीपक टीवी चैनल के जाने माने रियलिटीशो बिग बॉस में नज़र आ रहे है. लेकिन इस शो में जाने का ख़याल उन्हें क्यों आया. इसका खुलासा हम आज करेंगे. हमें मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस एक ऐसा मंच है जहां कोई साधारण जर्नलिस्ट नहीं जा सकता और दीपक ने तो अपने करियर में वैसे भी कई एक्सपेरिमेंट किए है. ऐसे में बिग बॉस से उनके पास ऑफर आना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं था. पत्रकारिता के बाद अब बारी थी रिएलिटी शो की दुनिया में अपना दमखम दिखाने की.और उन्होंने इस शो को एक चैलेंज के रूप में लिया।

Comments