दीपक ने निभाई यारी दी कैप्टेंसी की कुर्बानी
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटटी के घर में दीपक निकले यारों के यार , दीपक ने की कुर्बान अरमान के लिए अपनी कैप्टंसी जी हां घर के अंदर हुआ कैप्टंसी का टास्क और ऐसे में दीपक का टेस्ट ट्यूब सना मकबूल के पास था लेकिन दीपक ने उससे कह दिया कि मुझे नहीं बनना कैप्टन सना ने कहा भी की आपको बनना चाहिए आप फेयर रहेंगे लेकिन दीपक से पहले ही यह कह चुका था रणवीर की वह चाहता है की अरमान कप्तान बने और ऐसे में दीपक ने रणवीर और अरमान के साथ अपनी दोस्ती निभाई और अपनी कैप्टंसी जो कि वह हासिल कर सकते थे बहुत ही आसानी से वह कुर्बान कर दी , कैप्टंसी टास्क में सना सुल्तान नेज़ी को सपोर्ट कर रही थी लेकिन वह नेजी को कैप्टन नहीं बन पाई जिसका मलाल उसको बहुत था और ऐसे में दीपक चौरसिया वह कंधा बने जिसने सना को समझाया कि ठीक है सना तुमने जो फैसला लिया वह घर वालों के हित के लिए लिया क्योंकि अगर तुम नेज़ी को आउट नहीं करती तो घर में राशन नहीं आता और तुम्हारा दोस्त यह जरूर समझेगा।
हरफनमौला दीपक ने घर किया मौहल को खुशनुमा उड़ाई बीबी एयरलाइंस
बीते दिन घर में टेंशन का माहौल रहा काफी सारी लड़ाइयां हुई तो वही दीपक चौरसिया ने इस माहौल को अपने ही अंदाज में लाइट बनाने की कोशिश की और यहां पर सना सुल्तान को बनाया एयर होस्टेस और बीबी को एयरलाइंस और ऐसे में बीबी एयरलाइंस की एयर होस्टेस सना सुल्तान जो कि एयर होस्टेस की ड्रेस में थी उससे खूब पंगे लिए दीपक चौरसिया ने,दीपक ने सना से कहा कि तुमने स्कूल की टाई लगा रखी है सना ने कहा कि ये काफी आला है ना दीपक ने कहा अरे इसमें तो ताला भी है ,यहां पर दीपक चौरसिया ने सना सुल्तान की हिंदी का भी टेस्ट ले लिया और कहा आप एयर होस्टेस बनी है तो आप एक कम कीजिए शुद्ध हिंदी में अनाउंसमेंट कीजिए और ऐसे में सना सुल्तान की हालत टाइट हो गई जिसके बाद घरवाले खूब हंसे।
दीपक ने सुनाई अपनी आम से खास बनने की कहानी
दीपक चौरसिया ने अपनी जिंदगी के सफर के बारे में भी बताया उन्होंने बताया सन 1988 में उनके घर में गैस आई थी उससे पहले तक घर में अंगीठी थी और खाना अंगीठी पर ही बनता था उन्होंने बताया कि घर में गाय भी थी और ऐसे में घर में उपले बना करते थे।
दीपक ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद करते हुए यह बताया कि वह 18 साल की उम्र से हॉस्टल में रह रहे थे और इसीलिए वहां पर उन्होंने खाना बनाना अच्छे से सीख लिया।बिग बॉस के घर के दीपक चौरसिया इकलौते ऐसे शख्स बन चुके हैं जिन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर बिना लड़ाई झगड़ा बिना मुद्दा बनाए बिना कुछ गलत किए इतना लंबा सफर तय किया है और यही वजह है कि बिग बॉस भी दीपक को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि दीपक मुद्दे की ही बात करते हैं और फालतू ना तो किसी से बात करते हैं और घर की हर खबर रखते हैं।
addComments
Post a Comment