ताइवान एक्‍सीलेंस...

ताइवान एक्‍सीलेंस ताइवान एक्‍सपो इंडिया 2024 में महत्‍वपूर्ण टेक्‍नोलॉजीज का प्रदर्शन करेगा

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। ताइवान एक्‍सीलेंस की पहल ताइवान सरकार ने की है और एक्‍सपो के दौरान इसके पैवेलियन में विभिन्‍न सेक्‍टर्स के अनेक नवाचारों एवं उन्‍नत टेक्‍नोलॉजीज का प्रदर्शन किया जाएगा। दिल्‍ली– ताइवान एक्‍सीलेंस लगातार 7वें वर्ष ताइवान एक्‍सपो इंडिया 2024 में अपना पैवेलियन लगाने जा रहा है। यह एक्‍सपो 8 से 10 जुलाई को दिल्‍ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में आयोजित होगा। उम्‍मीद है कि यह आयोजन काफी बड़ा होगा। ताइवान एक्‍सीलेंस विभिन्‍न सेक्‍टर्स में अपने प्रमुख आविष्‍कारों और उन्‍नत टेक्‍नोलॉजी के‍ लिये प्रसिद्ध है।

ताइवान एक्‍सीलेंस ताइवान के स्‍मार्ट समाधानों पर जागरूकता बढ़ाएगा, पुरस्‍कार-विजेता ब्राण्‍ड्स को संपर्क और नेटवर्किंग के मौके प्रदान करेगा और भारतीय तथा वैश्विक मीडिया एवं खरीदारों से उनका परिचय कराएगा। इस साल पैवेलियन का उद्घाटन टीएआईटीआरए के चेयरमैन श्री जेम्‍स सी.एफ. हुआंग और भारतीय डांसर, कोरियोग्राफर एवं टेलीविजन की हस्‍ती शक्ति मोहन करेंगे। इस साल का पैवेलियन मुख्‍य रूप से स्‍मार्ट होम एण्‍ड लिविंग के लिये स्‍मार्ट हेल्‍थकेयर टेक्‍नोलॉजी, एडवांस्‍ड गैजेट्स, आईसीटी एवं औद्योगिक उत्‍पादों पर केन्द्रित होगा। इन क्षेत्रों के नवाचारों का प्रदर्शन रोमांचक और भविष्‍यगामी रहेगा।  

इस संस्‍करण में 24 ब्राण्‍ड्स नई खोज वाले उत्‍पादों का प्रदर्शन करेंगे। इनमें से कई तो भारत में पहली बार आ रहे हैं और यह विभिन्‍न उद्योगों के हैं। यह ब्राण्‍ड्स हैं एडवांटेक, एवेर, चिमेई मोटर, साइबरपावर, एवरफोकस, एवरलाइट केमिकल, साइबो, गिगाबाइट, जीडब्‍ल्‍यू इंस्‍टेक, एचसीपी, प्लिमेट्स, हुआ-जी, कान्‍फन, लैनर, एमब्रानफिल्‍ट्रा, मीन वेल, माइक्रोबेस, एमएसआई, मॉडर्नसॉलिड, जस्‍टाइम, ट्रांस्‍केन्‍ड, वाटरसन, वेलेल और‍ जि़क्‍सेल। 

इन ब्राण्‍ड्स के कुछ ‘हीरो’ प्रोडक्‍ट्स में शामिल हैं साइबो रन, गीगाबाइट का जेड790 एयरो जी मदरबोर्ड, कान्‍फन की मैगलेव फाइबर लेजर कटिंग मशीन, एमब्रानफिल्‍ट्रा का पॉकेट वाटर फिल्‍टर, प्लिमेट्स का एनर्जी सेविंग पेंट, आदि।

ताइवान एक्‍सपो का आयोजन इंटरनेशनल ट्रेड एडमिनिस्‍ट्रेशन एमओईए और ताइवान एक्‍टर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल मिलकर करते हैं। यह एक वार्षिक आयोजन है, जिसका लक्ष्‍य भारत और ताइवान के बीच सम्‍बंधों को और भी मजबूत बनाना है। ताइवान और भारत के बीच 2023 में 8.2 बिलियन डॉलर का द्विपक्षीय व्‍यापार हुआ था और ताइवान का भारत को‍ निर्यात 6 बिलियन डॉलर पर पहुँच गया था। यह आंकड़ा 13% की बढ़त दिखाता है और भारत को ताइवान के लिये निर्यात का 12वां सबसे बड़ा बाजार बनाता है। 

ताइवान एक्‍सीलेंस व्‍यावसायिक उद्देश्‍यों के अलावा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी के तहत ईएसजी कैम्‍पेन में भी सक्रियता से जुड़ा है। यह सस्‍टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिये पैवेलियन में ‘पेडल फॉर प्रोग्रेस’ नाम से सस्‍टेनेबिलिटी की एक अनोखी गतिविधि का आयोजन करेगा। इस आयोजन में आगंतुक दूरी के लक्ष्‍यों की दिशा में पेडल मारेंगे और इसका समापन एक पौधारोपण अभियान से होगा, ताकि कार्बन फुटप्रिंट कम किया जा सके। ताइवान एक्‍सीलेंस का समर्थन ‘‘गो ग्रीन विद ताइवान’’ कैम्‍पेन को भी प्राप्‍त है। इसमें रचनात्‍मक प्रस्‍ताव आमंत्रित किये जाते हैं, जिनमें ताइवान के संवहनीय हरित उत्‍पादों का अभिनव समाधानों के साथ संगम होता है। शीर्ष तीन प्रस्‍तावों में से हर एक को 20000 अमेरिकी डॉलर का इनाम मिलेगा। इसके लिये प्रविष्टियाँ 31 अगस्‍त, 2024 तक गो ग्रीन विद ताइवान को भेजी जा सकती हैं। 

ताइवान एक्‍सीलेंस अभी ताइवान एक्‍सपो इंडिया के 7 सालों का जश्‍न मना है और नवाचार तथा टेक्‍नोलॉजी में लगातार नये रास्‍ते बना रहा है। इस प्रकार भारत एवं ताइवान के बीच सम्‍बंध और भी मजबूत हो रहे हैं। इस भागीदारी से सहयोग और पार‍स्‍परिक तरक्‍की को बढ़ावा मिलेगा और आने वाले वर्षों में दोनों देशों के लिये नये अवसर सामने आयेंगे।

Comments