अकाल तख्त साहिब को कैसे कमजोर किया जाए, कुछ एजेंसिया कर रही हैं काम : सरना
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। श्री अकाल तख़्त साहिब हर सिख के लिए सर्वोच्च है। अकाली दल से बागी चल रहे गुट की शिकायत पर ही श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए श्री अकाल तख़्त साहिब पर बुलाया था। जिस पर फूल चढ़ाते हुए वे एक नम्र सिख के रूप में श्री अकाल तख़्त साहिब पर पेश हुए।
शिरोमणि अकाली दल,दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने आरोप लगाया कि बागी गुट के कुछ नेता इतने उग्र हो रहे हैं कि वे श्री अकाल तख़्त साहिब की हस्ती और मान मर्यादा का ख्याल भी नहीं कर रहे। सिंह साहिब ने यह स्पष्ट किया है कि सुखबीर सिंह बादल के स्पष्टीकरण वाली चिट्ठी पांच सिंह साहिबान की एकत्रता के दौरान सबकी उपस्थिति में खोली जाएगी। फिर और कोई कौन होता है कि वह पांच सिंह साहिबान से ऊपर जाकर श्री अकाल तख़्त साहिब की सर्वोच्चता में दखल दे?
उन्होंने ने कहा कि असल बात यह है कि आज एजेंसियों के इशारों पर श्री अकाल तख़्त साहिब की हस्ती को चुनौती दी जा रही है। जिसका बहाना प्रधान सुखबीर सिंह बादल को बनाया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे जो मंशा काम कर रही है वह यही है कि श्री अकाल तख़्त साहिब को कैसे कमजोर किया जाए और सिखों के मन में श्री अकाल तख़्त साहिब की महत्ता और महानता को कम किया जाए और साथ ही शिरोमणि अकाली दल को पूरी तरह समाप्त करके सिख राजसी ताक़त को सदा के लिए खत्म कर दिया जाए।
जो आज पंथ हितैषी बने फिर रहे हैं वे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बारे में क्यों नहीं बोल रहे? श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मान को कायम रखने और बेअदबियों को रोकने के लिए कोई साझा रणनीति बनाई जाती, लेकिन इसके उलट एकमात्र मिशन श्री सुखबीर सिंह बादल को निशाना बनाकर बाकी सिख मुद्दों से ध्यान भटकाना है, यह एजेंसियों की चाल है और हमारे कई नेता जाने अनजाने इसका हिस्सा बन रहे हैं।
addComments
Post a Comment