समाज में सिख समुदाय...

समाज में सिख समुदाय के प्रति बढ़ रही नसलीय हिंसा गंभीर, चिंता का विषय : परमजीत सिंह सरना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। हरियाणा के कंथल में सिख युवक को खालिस्तानी और अलगाववादी कहकर पीटने की घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है, यह सिख समुदाय के प्रति दोयम दर्जे के नागरिक होने की मानसिकता को दर्शाती है। यह कहना है शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना का। यहां जारी बयान में सरदार सरना ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि देश के लिए सबसे अधिक बलिदान देने वाले सिख भाईचारे से आज भी अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए कहा जाता है।

इस तरह सरेआम पिटाई करना और अलगाववादी कहकर संबोधित करना नसलीय हिंसा का स्पष्ट उदाहरण है इसलिए इसे जातीय अपराध के दायरे में में लाकर हरियाणा सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा सरकार के लिए विचार करने का समय है कि एक तरफ तो वो सिखों को अपने करीब लाने की कोशिश कर रही है लेकिन दूसरी तरफ उसके नेता हमेशा सिखों के खिलाफ नफरत का नैरेटिव गढ़ने में लगे रहते हैं।

Comments