उत्कृष्ट कार्यों...

उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनिल गुप्ता हुए सम्मानित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। साल में कई बार सभी वर्गों के बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा करवाने वाले आदित्य केयर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। अनिल गुप्ता को यह सम्मान भारत मंच द्वारा आयोजित 10वें दिल्ली रत्न अवॉर्ड सम्मान समारोह में दिया गया। सम्मानित होने के बाद गुप्ता ने बताया कि हम आदित्य केयर एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से कई सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था द्वारा गरीबों, स्ट्रीट बच्चों को मुफ्त शिक्षा, उनके स्वस्थ की देखभाल, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर भी दी जाती हैं। बसों व रेल में उनकी सुरक्षा मेडिकल सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। 

भारत मंच संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि 2013 से भारत मंच द्वारा दिल्ली रत्न अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से 30 महानुभावों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है भारत मंच हर भारतीय का मंच है और हर भारतीय देश की प्रगति और तरक्की के लिए योगदान दें और समाज और देश को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य करता रहे । संस्था का मानना है कि लोगों को उनके अच्छे कार्य की सराहना के लिए यह सम्मान देना आवश्यक है, ताकि देश के दूसरे लोग उनसे प्रेरणा लें और वह भी कुछ अच्छा करें जो देश की उन्नति के लिए बेहतर हो ।

Comments