राजीव गांधी कैंसर संस्थान...

राजीव गांधी कैंसर संस्थान ने 'ब्रैस्ट कैंसर अपडेट कांफ्रेंस 2024' में ब्रैस्ट कैंसर की मुहिम को आगे बढ़ाया

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (आरजीसीआईआरसी) ने 15 और 16 जून को आयोजित हुई दो दिवसीय 'ब्रैस्ट कैंसर अपडेट कांफ्रेंस 2024' का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसमें ब्रैस्ट कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र में हुईं महत्वपूर्ण खोजों को साझा करने और विचार-विमर्श के लिए भारत और विदेश के अग्रणी विशेषज्ञ, अनुसंधानकर्ता, हेल्थकेयर पेशेवर और फैकल्टी शामिल हुए। इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में अमेरिकन सोसाइटी ऑफ क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी (एएससीओ), यूरोपियन सोसाइटी फॉर मेडिकल ऑन्कोलॉजी (ईएसएमओ) और सैन एंटोनियो ब्रैस्ट कैंसर सिम्पोजियम (एसएबीसीएस) की महत्वपूर्ण खोजों पर प्रकाश डाला गया।    

चेयरमैन श्री राकेश चोपड़ा के मार्गदर्शन में हुई इस कांफ्रेंस में उभरती थेरेपी, प्रिसिजन मेडिसिन, और मरीज-केंद्रित देखभाल पर विशेषज्ञों के सत्र के साथ-साथ ज्ञान के आदान-प्रदान एवं सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पैनल विचार-विमर्श और संवादात्मक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। विषयों में प्रारंभिक (अर्ली-स्टेज) ब्रैस्ट कैंसर, मेटास्टेटिक ब्रैस्ट कैंसर, ट्रिपल-नेगेटिव ब्रैस्ट कैंसर, और इम्यूनोथेरेपी एवं प्रिसिजन मेडिसिन जैसे एडवांस उपचार विकल्प आदि शामिल थे।   

सुप्रसिद्ध कैंसर-विज्ञान विशेषज्ञों ने ब्रैस्ट कैंसर मैनेजमेंट के परिणाम में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली लक्षित थेरेपी, पेम्ब्रोलिजुमैब जैसी इम्यूनोथेरैपी, साइक्लिन इन्हिबिटर टेबलेट और कई अन्य नई दवाएं और सर्जिकल तौर-तरीकों के साथ-साथ रेडिएशन तकनीकों और जांच-पड़ताल पर हुईं हालिया स्टडीज और नवीनतम ट्रायल से जुड़ीं महत्वपूर्ण निष्कर्षों को साझा किया। उनकी प्रस्तुतियों (प्रेजेंटेशन) ने नये उपचार और मरीज देखभाल रणनीतियों पर बहुत ही महत्वपूर्ण गहन जानकारी उपलब्ध कराई।       

आरजीसीआईआरसी में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के चेयर और ब्रैस्ट एवं थोरेसिस सर्विसेज के चीफ और आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ डी सी डोवाल ने ब्रैस्ट कैंसर के इलाज के क्षेत्र में खोजों को आगे बढ़ाने और ज्ञान को साझा करने के लिए ऐसे मंचों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। "ब्रैस्ट कैंसर अपडेट कांफ्रेंस 2024 ने पेशेवरों को एक-दूसरे से सीखने और दुनियाभर में हो रहे अनुसंधान एवं नई क्लीनिकल तौर-तरीकों पर जानकारी हासिल करने की अमूल्यवान अवसर उपलब्ध कराया है। हमारा उद्देश्य ब्रैस्ट कैंसरकेयर के क्षेत्र में साझा प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए मरीज मरीजों को बेहतर से बेहतर परिणाम देना है। हम सब साथ मिलकर ब्रैस्ट कैंसर के खिलाफ लड़ाई में काफी उन्नति कर सकते हैं।"

आरजीसीआईआरसी में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के सीनियर कंसलटेंट डॉ पंकज गोयल ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ब्रैस्ट कैंसर से जुड़ी नई खोजों को तेजी से क्लीनिकल प्रैक्टिसेज में उतारा जाये। यह कांफ्रेंस अनुसंधान और मरीज देखभाल के बीच दूरी को पाटने में सफल रही है, और हम इस प्रयास को आगे भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

संवादात्मक पैनल विचार-विमर्श ने अग्रणी कैंसर-विज्ञान विशेषज्ञों, अनुसंधानकर्ताओं और क्लिनिसियनों के बीच विचारों और अनुभव के ठोस आदान-प्रदान को सुनिश्चित किया। पैनलों ने उच्च जोखिम ब्रैस्ट कैंसर, मेटास्टैटिक ब्रैस्ट कैंसर और ईलाज के तौर-तरीकों में इम्युनोथेरेपी की उभरती भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाया।

आरजीसीआईआरसी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ (प्रो) सुधीर कुमार गोयल ने बताया कि कांफ्रेंस अनुसंधान और मरीज देखभाल के बीच की दूरी को भरने में सफल रही है, वहीं मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ विनीत तलवार ने कांफ्रेंस के प्रभाव की बहुत प्रशंसा की। आरजीसीआईआरसी में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. ए. के. दीवान के कहा कि ब्रैस्ट कैंसर अपडेट कांफ्रेंस 2024 का आयोजन ब्रैस्ट कैंसर की जटिलताओं के समाधान सुनिश्चित करने के प्रति आरजीसीआईआरसी की अनवरत प्रतिबद्धता का सूचक है।   

ब्रैस्ट कैंसर अपडेट कांफ्रेंस 2024 ने ब्रैस्ट कैंसर अनुसंधान और उपचार के प्रयासों पर सहयोग की दिशा में नये मानक स्थापित किये हैं, जोकि मरीज की देखभाल को बेहतर बनाने के लिए साझा ज्ञान और नवाचार की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

Comments