अक्षय पात्र...

अक्षय पात्र दिल्ली-एनसीआर के कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की अक्षय पात्र फाउंडेशन टीम ने ओल्ड राजेंद्र नगर के आचार्य ​सुशील आश्रम के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योगाभ्यास किया। इस मौके पर अक्षय पात्र फाउंडेशन के पांचों किचन गोल मार्केट, बादली, जहांगीरपुरी, डीएमसी और गौतमबुद्धनगर के कर्मचारियों को योगाचार्य सौरव गोयल, साध्वी दीप्ती और साध्वी ललिता ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अक्षय पात्र की पहल की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अति​थि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक प्रदीप पंडित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संकल्प के रूप में अंतरराष्ट्रीय पटल पर योग को पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वयं भी योग करें और दूसरों को भी योग के लिए प्रेरित करें। योग शरीर को निरोगी बनाता है। योग कार्यक्रम को संबो​धित करते हुए आचार्य शुभेष सर्मन ने कहा कि योग हम आसन, प्राणायाम व ध्यान को स​म्मिलित करते हैं, योग हमारी आ​त्मिक श​क्ति को बढ़ाता है। इसलिए हमें दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए।

इस मौके पर अक्षय पात्र की ओर से दिल्ली-एनसीआर की एचआर हेड मीनाक्षी कौ​शिक ने कहा कि योग करके शरीर को निरोग रखा जा सकता है। योग कठिन नहीं है, इसे सहज रुप से लें तो आप निरोग रहेंगे। योग से बड़ा कुछ नहीं है, प्रतिदिन जरूर योग के लिए समय निकालें। इससे आपका स्वास्थ्य बना रहेगा। योग मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है और कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है। शरीर में नई ऊर्जा और स्फूर्ति प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी अति​थितियों का बहुमाना भेंट कर सम्मानित किया गया। अति​थितियों ने कर्मचारियों संग राष्ट्रगान भी गाया। इस अवसर पर दिल्ली के ऑपरेशन हेड बलवीर सिंह राठौर, पत्रकार बंसीलाल आदि मौजूद रहे।

बता दें, अक्षय पात्र भारत सरकार के प्रमुख पीएम पोषण अभियान के लिए एक गैर-लाभकारी कार्यान्वयन भागीदार है। इसका कार्यक्रम विभिन्न सरकारों, कॉरपोरेट्स, परोपकारी दानदाताओं और शुभचिंतकों के सहयोग से सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर आधारित है। अक्षय पात्र बच्चों को हर दिन सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में गर्म, स्वच्छ और सुरक्षित मध्याह्न भोजन प्रदान करके पोषण तक निरंतर पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास करता है। यह कार्यक्रम बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, अवधारण और एकाग्रता में सुधार करके उनकी शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। फाउंडेशन भारत के 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 72 स्थानों में 24,082 स्कूलों में 2.1 मिलियन से अधिक बच्चों को खाना खिलाता है, जो इसे दुनिया में सबसे बड़े एनजीओ द्वारा संचालित स्कूल फीडिंग कार्यक्रमों में से एक बनाता है। अभी हाल ही में फाउंडेशन द्वारा 4 अरबवीं थाली परोसने की उपल​िब्ध का जश्न संयुक्त राष्ट्र संघ में मनाया गया।

Comments