अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी

राजकुमार, संवाददाता 

नई दिल्ली। आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कई स्थानों पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया। इस दौरान बिधूड़ी ने योगाभ्यास की शुरूआत प्रातः 6ः00 बजे पालम विधान सभा के मधु विहार वार्ड स्थित डीडीए पार्क सेक्टर-2 द्वारका में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होकर की जहाॅं उन्होंने योगाभ्यास के पश्चात पौधारोपण भी किया। उसके बाद उन्होंने पुल प्रहलादपुर एम.बी रोड स्थित आईसीडी पार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर रमेश बिधूड़ी ने योग के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि योग शरीर, मन औैर आत्मा को एकाग्रचित्त करने का प्रभावी माध्यम है जिससे ना सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी तनावमुक्त व स्वस्थ रहता है और शरीर को कई गंभीर बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए हर व्यक्ति को स्वस्थ व दीर्घ जीवन के लिए नियमित रूप से प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। 

योग कार्यक्रमों के दौरान जिला महामंत्री श्री पवन राठी, निगम पार्षद मधु विहार श्रीमती सुषमा पवन राठी, पूर्व निगम पार्षद प्रहलादपुर श्री राजपाल पोसवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश सिसोदिया, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा श्री गौरव जौरसिया, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा श्री धीरज राजपूत सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comments