नेहरु युवा केन्द्र...

नेहरु युवा केन्द्र, दक्षिण दिल्ली द्वारा 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजन 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र संगठन दक्षिण दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार आयुष मंत्रालय , अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के द्वारा 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दक्षिण दिल्ली जिला में जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मैं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संस्कृति और विदेश मामले भारत सरकार श्रीमती मीनाक्षी लेखी जी उपस्थित रही। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन में साकेत जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया जैसे योग केवल शरीर की कुछ मुद्राओं या आसन तक सिमित नहीं है। बल्कि यह हमें स्वस्थ और संतुलित जीवन जीना सिखाता है। यह हमें अपनी सांसें, विचारों और भावनाओं को नियंत्रित करना सिखाता है। इससे हम सभी परिस्थितियों में शांत रहना और अपना ध्यान केंद्रित करना सीखते हैं।

ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के तहत डी डी ए पार्क संगम विहार, डी डी ए पार्क चिराग दिल्ली, छत्तरपुर मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए गए और लोगो को योग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस साल की थीम के तहत लोगो को घर में योग करने के लिए भी प्रेरित किया जिसमें लोगो ने अपने घर से योग का अभ्यास किया और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुष मंत्रालय,आर्ट ऑफ लिविंग, सुपर चाइल्ड एजुकेशन यूथ क्लब जरिया यूथ क्लब, निर्माण यूथ क्लब, प्लान इंडिया, सर्व धर्म कर्म जैसे संस्थाओं का विशेष योगदान रहा तथा युवा साथी अभिनव , तहरीर, योगेश, चिराग और आलोक ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Comments