समाज के हितों...

समाज के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा : परमजीत सिंह पम्मा

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। बिजली कंपनियां व प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एंग्री मैन परमजीत सिंह पम्मा सड़कों पर उतरकर इनका विरोध प्रदर्शन करेंगे परमजीत सिंह पम्मा अपने संघर्ष के 30 वर्ष होने पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे इस अवसर पर पम्मा के किए गए 30 वर्षों के कार्य के ऊपर एक गाने का पोस्टर भी रिलीज किया गया जिस गाने को मशहूर युवा गायक रोहन ने गया है और इसे प्रसिद्ध लेखक बलविंदर सिंह सोढ़ी ने लिखा है इस गाने के बोल है *खरी खरी बातों से पम्मा कभी डरता नहीं* इस अवसर पर गायक रोहन. प्रसिद्ध लेखक बलविंदर सिंह सोढ़ी, मशहूर सिंगर सुरेखा रॉबिन, नेशनल अकाली दल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मारवाह, युवा नेता विक्रांत, गुरसिमरन कौर को सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। यह पम्मा के कार्यों के ऊपर गया गया नौवें गीत है। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा उनका संघर्ष 30 वर्षों से समाज के हित में कार्य कर्ता आया हूं और आगे भी समाज के हितों की आवाज उठाता रहूंगा और कार्य कर्ता रहूंगा। 

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा एक तरफ तो दिल्ली सरकार फ्री बिजली देने का व बच्चों को शिक्षा देने का दावा करती है और दूसरी तरफ बिजली कंपनी द्वारा लोगों को अनाप-शनाप बिजली बिल वसूल रही है और सरकार मुंह दर्शक बनकर बैठी है। पम्मा ने कहा सरकार को बिजली कंपनियों व प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ लगाम लगानी चाहिए

पम्मा ने सरकार से कहा कि ऐसी स्कीम की घोषणा करें जिससे टेलीफोन, मोबाइल प्रदाता कंपनियों की तरह बिजली वितरण कंपनी (डिस्काम) को चुनने का विकल्प होना चाहिए जिससे बिजली कंपनियों की मनमानी रुक सके। पम्मा ने कहा पहले मोबाइल कंपनियां को आउटगोइंग कॉल्स के लिए जहां 16 रुपए प्रति मिनट की दर से चुकाने होते थे वहीं इनकमिंग कॉल के लिए 8 रुपए तक चुकाने होते होते थे मगर अब ज्यादा कंपनियां होने के कारण आपसी कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि सस्ती से सस्ती स्कीम में लाकर ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए लगे हुए हैं। इसी प्रकार बिजली कंपनियां में भी अन्य कंपनियां आ जाएगी तो ग्राहकों को सस्ती और बढ़िया सर्विस मिलेगी।

नेशनल अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन ने बताया महिला विंग की ओर से 14 जुलाई को पम्मा जी के 30 वर्ष के पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें यह गाना रिलीज किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में समाज के हितों में कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

Comments