पानी संकट से...

पानी संकट से जूझ रहे तुगलकाबाद विधान सभा निवासियों ने जलबोर्ड कार्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। आज दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में पानी के गंभीर संकट का प्रकोप झेल रहे तुगलकाबाद विधानसभा के सैंकड़ों की संख्या में निवासियों ने दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय मॉं आनन्दमयी मार्ग ओखला फेस-2 पर भ्रष्ट केजरीवाल सरकार व टैंकर माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल अमीर चन्द नाम रखने से कोई अमीर नहीं हो जाता और जब आपने आप पार्टी नाम रख लिया तो आम जन की समस्याओं का निवारण भी करो, पिछले 10 सालों में केवल बस किराया माफ, बिजली 200 यूनिट मुफ्त, जनता की बाकी समस्याओं का निवारण कौन करेगा। बिजली पानी के मुद्दे पर शीला सरकार भ्रष्ट है कहते थे, 900 पन्ने की फाईल है जेल भेजूगॉं, पूरा वैज्ञानिक ज्ञान बॉंटते थे। मुझे सत्ता दो ऐसे करूॅंगा वैसे करूॅंगा बच्चों तक की कसम खा कर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रिकॉंर्ड तोड़ सत्ता हासिल कर ली। क्या प्रति वर्ष गर्मी में पानी के लिए लोगों का हा-हा कार आपको सुनाई नहीं देता किस प्रकार लोग बून्द-बून्द पानी के संकट से जूझते हैं उसके बाद बरसात में जगह-जगह भीषण जलभराव की भी समस्या होती है जिसे दिल्ली की जनता को हर साल भुगतना पड़ता है, बजाय लोगों की इन समस्याओं का समाधान करने के खुद सत्ता में रहते हुए धरना और सत्याग्रह पर बैठ कर अपनी विफलताओं और भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास करते हैं सत्याग्रह पर बैठना विपक्ष का काम है ना कि सत्ता में बैठी सरकार का।

बिधूड़ी ने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार पानी के पुख्ता इंतजाम करने में विफल रही है। इनके विधायक और टैंकर माफिया केवल ट्यूबवैल और टैंकरों के नाम पर धन संग्रह कर पानी बैचने का कार्य करते हैं जिससे आमजन तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहॅुच पाता है और उन्हें भीषण गर्मी में पानी की बून्द-बून्द के लिए तरसना पड़ता है, ऐसा नहीं चलेगा या तो सरकार लोगों को पेयजल उपलब्ध कराए नहीं तो फिर इस्तीफा दे।

इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री विक्रम बिधूड़ी, पूर्व निगम पार्षद पुल प्रहलादपुर श्री राजपाल पोसवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश सिसोदिया, मंडल संयोजक तुगलकाबाद श्री मनीष बिधूड़ी, मंडल अध्यक्ष हरकेश नगर श्री बिजेन्द्र भड़ाना, मंडल अध्यक्ष प्रहलादपुर श्री मुंशीराम सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं तुगलकाबाद विधान सभा के निवासी मौजूद थे।

Comments