10वीं - 12वीं बोर्ड...

10वीं - 12वीं बोर्ड परीक्षा के सर्व श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्राओं को सम्मान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। भारतीय सिंधु सभा (उप्र रजि०) द्वारा सिंधी समाज के छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया ' उन्हें नोएडा -भारतीय सिंधु सभा (उप्र रजि०) द्वारा सिंधी समाज के छात्र -छात्रों को सम्मानित किया गया। 10वीं - 12वीं बोर्ड परीक्षा सर्व श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्राओं के सम्मान समारोह ' नोएडा ' आगरा ' लखनऊ समे त देश 8 क्षेत्रो आयोजित किया जाएगा । भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष नरेश जोतवानी के द्वारा नोएडा के सेक्टर 75 के स्पट्रेम मेट्रो माल के ग्रहणी रेस्टोरेंट में आयोजित इस सम्मारोह में सिन्धी समाज के 6 बच्चों के वोर्ड परीक्षा अच्छे अंक प्राप्त करनें के बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस सिंधी समाज के प्रखर प्रवक्ता ' एन सी पी एस एल अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व सिन्धी संपादक श्री कान्त भाटिया नें अपने उद्बोधन में सिन्धी समाज के लोगों की विशेषता व जीवन शैली पर प्रकाश डालतें हुए सिधी की विशेषता व समाज के बच्चों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बल दिया है।उन्होंने अपने उद्धबोधन में वैश्विक कोविङ काल के काले अध्याय की चर्चा करते हुए कहा कि किस तरह उन्होंने व सिंधी समाज के सक्ष्म लोगों मदद की थी ।सर्वविदित रहे कि सिंधी संस्कृति के साथ भारतीय परम्पराओं को बढ़ावा देने में अग्रणी रजिस्ट्रेड संस्था भारतीय सिंधु सभा यूपी रजि. के प्रदेश अध्यक्ष नरेश जोतवानी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रदेश भर के 25 जिलों में समाज के 10 वीं व 12 वीं के 2024 में उत्तीर्ण हुए पात्र मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी दे कर सम्मानित किया जा रहा है l 

सिंधी समाज के बच्चों खास कर लड़कों के बारे में यह मिथक था कि 10 /12 कक्षा के बाद वो व्यापार की ओर चले जाते है l लेकिन इस बार हमारे प्रयासों से प्रदेश भर से 300 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई जिसमें बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे सिंधी लाल ने बोर्ड में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं व 160 से अधिक विद्यार्थियों ने 95% अंक प्राप्त कर न सिर्फ समाज का नाम रोशन किया साथ ही सिद्ध कर दिया कि प्रदेश का सिंधी समाज हर क्षेत्र में अव्वल हो रहा है। कार्यक्रम में नोएडा के मेधावी विद्यार्थियों आर्यन लोढा,आर्याही ऐश्वर्या लोढा, चेष्टा कवलानी,राशि तलरेजा,प्रकृति टोपानी आदि को 90 से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के आधार पर मुख्य अतिथि पूर्व NCPSL उपाध्यक्ष श्री कांत भाटिया जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Comments