उर्दू साहित्य के विकास...

उर्दू साहित्य के विकास के लिए NCPUL में विशेष बैठक का आयोजन 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के "नेशनल काउंसिल फार प्रमोशन आप उर्दू लैंग्वेज"। NCPUL कार्यालय में बालको व युवाओं में उर्दू साहित्य के विकास पर मंथन के लिए स्कॉलर्स और आधुनिक भारत की नई सोच रखने वाले विशेषज्ञों , कवियों ,साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया था।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उर्दू परिषद के निर्देशक डा . शम्स इक़बाल ने बालको, युवाओं में उर्दू के प्रति रुचि दिलाने के लिए आमंत्रित साहित्यकारों को संबोधित करते हुए NCPUL की कार्यशैली की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा के पूरे भारत में यही अकेली संस्था है जो साहित्य , संस्कृत और इतिहास की पुस्तकों के साथ-साथ देश के बच्चों और युवाओं के मानसिक विकास के लिए वर्षों से पुस्तक प्रकाशित करती चली आ रही है ताकि नई नस्ल के युवाओं और बच्चों मे उर्दू भाषा की रुचि बढे , इस कार्यक्रम में देश के महान जाने-माने स्कॉलर्स वह सम्मानित साहित्यकारों ने संबोधन किया।

Comments