पीठ थपथपाने की...

पीठ थपथपाने की बजाये मनजिंदर सिंह सिरसा सिख कौम के मसलों को भाजपा घोषणापत्र में शामिल करवाएं : जितेन्द्र सिंह 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के नेता एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जितेंद्र सिंह सोनू व करतार सिंह विक्की चावला ने भाजपा द्वारा मनजिंदर सिंह सिरसा को घोषणापत्र समिति का सदस्य नियुक्त किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन सिख मुद्दों को सुलझाने के लिए सरदार सिरसा भाजपा में शामिल हुए थे उन सभी मसलों पर चुप्पी साधे हुए हैं।

प्रेस को संयुक्त बयान जारी करते हुए उपरोक्त नेताओं ने कहा कि सरदार सिरसा ने सिख कौम को नुकसान पहुंचाने व अपने अहंकार को मजबूत करने के अलावा कुछ भी नहीं किया है। लेकिन अब उनके पास कौम की समस्याओं को लेकर अपनी बात को पूरी करने का एक मौका है फिर चाहे वह बंदी सिंहों की रिहाई का मुद्दा हो, किसानों के लंबे समय से चले आ रहे मसले हों, गुरु घरों में कथित सरकारी हस्तक्षेप की बात हो, चाहे वह संविधान के अनुच्छेद 25 बी में संशोधन का मुद्दा हो जो सिखों को हिंदुओं के हिस्से के रूप में परिभाषित करता है, प्राथमिकता के आधार पर इनका स्थाई समाधान भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया जाना चाहिए।

उपरोक्त नेताओं ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा को अपनी पीठ थपथपाने की बजाय कि वह चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य बन गए हैं, सिखों के मुद्दों को भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में शामिल करवाना चाहिए जिससे कि सिख संगत को भी स्पष्ट हो सके कि भाजपा की सिख कौम के प्रति आखिर क्या सोच है।

Comments