सूर्या फाउण्डेशन...

बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास पर सेमिनार : सूर्या फाउण्डेशन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। सूर्या फ़ाउण्डेशन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर जागरूकता लाने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया। एन.सी.ई.आर.टी. के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं अनेक पुस्तकों के सुप्रसिद्ध लेखक डॉ. एच.एल. शर्मा ने सेमिनार में आए हुए अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि पद्मश्री जयप्रकाश अग्रवाल जी छोटे बच्चों के बस्ते का बोझ और उनके माथे पर चिंता की रेखाओं को बार-बार देखकर द्रवित हो जाते थे। इसके समाधान के लिए उन्होंने शिक्षाविदों की एक बैठक में बच्चों के बस्ते का बोझ एवं मानसिक तनाव कम करने के लिए एक कक्षा-एक किताब परियोजना के तहत कक्षा-एक से पाँच तक पुस्तकों की रचना करने का प्रस्ताव रखा। सभी शिक्षाविदों एवं विषय विशेषज्ञों प्रो. चन्द्रभूषण, श्री गंगादत्त शर्मा श्री प्रभाकर द्विवेदी, श्री शांतिस्वरूप रस्तोगी, श्री टी. आर. गुप्ता, डॉ. गुज्जरमल्ल वर्मा, प्रो. डी. पी. नैयर आदि ने प्रो. एच. एल. शर्मा के संयोजन में सूर्य भारती पुस्तकों की रचना की। इन पुस्तकों को अब एनईपी- 2020 के अनुरूप संशोधित किया जा चुका है। इन पुस्तकों का उपयोग करने के पश्चात् विद्या भारती, सनातन धर्म शिक्षा समिति आदि शिक्षा संस्थानों ने मुक्त कंठ से इनकी प्रशंसा करते हुए अपना फ़ीडबैक दिया है।

सूर्य भारती पुस्तकों में भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति, सभ्यता और स्वस्थ परंपराओं का परिचय रोचक ढंग से कथा, नाटक, पहेली, संवाद आदि के माध्यम से कराया गया है। तर्कपूर्ण वैज्ञानिक सोच, देश के महापुरुषों के प्रति श्रद्धा, पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं शांतिपूर्ण सहअस्तित्व जैसे प्रजातांत्रिक मूल्यों को इन पुस्तकों में विशेष महत्व दिया गया है। सीखने के न्यूनतम स्तर, सीखे हुए पर पूर्ण दक्षता, अवधारणात्मक समझ एवं रचनावाद के आधार पर इन पुस्तकों की रचना हुई है।

ज्ञान की समग्रता को अनुभव करते हुए सभी विषयों का समेकन किया गया है। ये पुस्तकें बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए मार्गदर्शक एवं अभिभावकों तथा प्रबंधकों आदि के लिए भी उपयोगी हैं। ये पुस्तकें लगभग  300 से अधिक विद्यालयों, 400 से अधिक संस्कार केन्द्रों, एकल विद्यालयों एवं सामाजिक संस्थाओं में पढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सूर्य भारती पुस्तकों की रचना मिनिमम लेवल ऑफ लर्निग, मास्टरी लर्निंग, कान्सेप्ट मैपिंग एवं रचनावाद इन चार आधारभूत सिद्धान्तों पर हुई है।

मुख्य वक्त्री प्रो. सरोज व्यास ने बताया कि सूर्य भारती पुस्तकें NEP-2O20 के अनुरूप एकीकृत हैं जो बच्चों के बस्ते का बोझ कम करते हुए उनके स्तर के अनुसार रोचक पाठ्य सामग्री प्रदान करती हैं। एकीकृत शिक्षा का उद्देश्य एक समावेशी शिक्षण का वातावरण तैयार करना है जहाँ कोई भी छात्र अपने को उपेक्षित महसूस नहीं करता है, उसमें आत्महीनता का भाव कभी नहीं आता। ऐसे वातावरण से हम आत्महत्या जैसे कृत्यों से बच्चों को बचाते हुए राष्ट्र निर्माण में उनका रचनात्मक सहयोग ले सकते हैं।

मुख्य अतिथि पूज्य सन्त प्रभु जी विष्णु स्वरूप दास ने बताया कि आध्यात्मिक शिक्षा बच्चों को अनुशासित एवं संयमित बनाती है। अनुशासन और संयम के बिना मनुष्य सुख शान्ति प्राप्त नहीं कर सकता। अतः शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान आवश्यक है। विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. किशन वीर सिंह शाक्य ने अपनी मनमोहक, मनोरंजक और बोधपूर्ण शैली से सबका मन मोह लिया। उन्होंने शिक्षा में अफोर्डेबिलिटी, अक्सेसिबिलिटी, अकाउन्टेबिलिटी, क्वालिटी और इक्विटी को सम्मिलित करने लिए NEP -2020 की सराहना की। उन्होंने सूर्य भारती पुस्तकों की गुणवत्ता की प्रशंसा की। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के प्राईवेट स्कूलो के चैयरमैन , प्रधानाचार्य, शिक्षक और सूर्या फाउण्डेशन के कार्यकर्त्ता शामिल रहे है।

Comments