गेल, ओएनजीसी और शेल एनर्जी इंडिया ने त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। गेल (इंडिया) लिमिटेड, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) और शेल एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को ईथेन और अन्य हाइड्रोकार्बन के आयात और शेल एनर्जी टर्मिनल हजीरा में निकासी बुनियादी ढांचे के विकास के अवसरों का पता लगाने के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर गेल के निदेशक (व्यवसाय विकास) राजीव कुमार सिंघल ने कहा, 'ईथेन भारत में एक पसंदीदा पेट्रोकेमिकल अग्रदूत के रूप में उभरा है। इसकी आयात सुविधाओं के विकास में काफी तेजी आई है। घरेलू पेट्रोकेमिकल संयंत्र आवश्यकताओं के लिए ईथेन आयात करने के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं।'
ओएनजीसी समूह के महाप्रबंधक और पेट्रोकेमिकल्स प्रमुख अशोक कुमार ने कहा, 'ईथेन भारतीय पेट्रोकेमिकल उद्योग के लिए फीडस्टॉक के रूप में भविष्य का ईंधन है। भारत अच्छी पेट्रोकेमिकल क्षमताएं जोड़ रहा है और किफायती ईथेन उपलब्ध कराना आगे की योजनाओं की कुंजी है।'
addComments
Post a Comment