युवा संसद, दक्षिणी दिल्ली द्वारा महिला दिवस पर जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। नेहरू युवा केन्द्र, दक्षिणी दिल्ली और देशबंधु कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के सयुंक्त संयोजन में एक दिवसीय जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन देश बंधु कॉलेज, कालका जी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री डी एस चौहान चेयरमैन देशबंधु कॉलेज, श्री राजेंद्र कुमार पांडेय , प्रिंसिपल देशबंधु कॉलेज, प्रोफेसर विवेक कुमार आई आई टी, प्रोफेसर मोनिका मिश्रा और प्रोफेसर वर्षा , जीव विज्ञान डिपार्टमेंट प्रोफेसर रूबी मिश्रा, डॉ जगत पल, डॉ मनीष कुमार, डॉ गीता और डॉ अरुण चोकर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई तथा नेहरु युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमति नीलू थदानी ने सभी अतिथियों को शील्ड देकर सम्मानित किया जिला युवा अधिकारी ने केन्द्र के कार्यक्रमों का परिचय सभी युवा प्रतिभागियों को करवाते हुए बताया कि संगठन के मार्गदर्शन में विविध प्रकार के रचनात्मक ,क्रियात्मक व युवा वर्ग के अभिमुखीकरण के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास,नेतृत्व क्षमता व विविध कौशल अर्जन के अवसर उपलब्ध करवाता है।
मुख्य प्रवक्ता के रूप में डॉ मोनिका मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की एक उज्जवल और अधिक समावेशी भविष्य बनाने के लिए युवा लड़कियों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करें। शिक्षा में निवेश करना और लड़कियों को समान अवसर प्रदान करना हमारे समाज की प्रगति के लिए आवश्यक है।
न्यू इंडिया के विषय पर प्रोफेसर विवेक ने बताया कि भारत देश सवा सौ करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का देश है। एक मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ, देश प्रथम वाली कूटनीति, बहादुर रक्षा बलों और बढ़ती शक्ति के साथ, विश्व अब भारत को एक नई शक्ति के रूप में देख रहा है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में आर्थिक मोर्चे पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। सरकार द्वारा किए गए सुधारों से भारत की वित्तीय स्थिती को मजबूती मिली है। आज भारत निवेश के लिए सबसे आकर्षक स्थलों में से एक है।
कार्यक्रम के तहत एक मॉक पार्लियामेंट का अयोजन महिलाओं का राजीनिति रोल थीम पर किया गया, जिसमें सुश्री रेवथी वी मेनन द्वारा ने स्पीकर की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का समापन भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजताओं को कॉफी मग और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 260 युवाओं ने भाग लिया जिसके सफल आयोजन में श्री निखिल और एन एस एस, देशबंधु कॉलेज के युवाओं का विशेष योगदान रहा।
addComments
Post a Comment