सबके आराध्य है...

सबके आराध्य है, श्री खाटू श्याम, दर्शन करने से मिलती है मन की शांति : गुप्ता 

कुलवंत कौर, संवाददाता

दक्षिणी दिल्ली। राजस्थान स्थित प्रसिद्ध श्री खाटू श्यामजी सभी के अराध्य है, उनके दर्शन करने मात्र से सभी कष्ट दूर होते हैं,यह कहना है आदित्य केयर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवी अनिल गुप्ता का। उनके कार्यालय पुष्प विहार से 12. मार्च को श्री खाटू श्यामजी के दर्शन करने एक बस भेजी गई है, दर्शन करने वालो को सोसायटी की और से मुफ्त यात्रा करवाई जाती हैं।

अनिल गुप्ता ने बताया कि आदित्य केयर एजुकेशन सोसायटी गत 2005से गरीब, बेसहारा फुटपाथों में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने, महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने, तीज त्यौहार में मेंहदी महोत्सव से लेकर करवा चौथ पर विशेष पूजा का भी प्रबंध किया जाता है। उन्होंने बताया की सोसायटी की और से लोगो को मुफ्त धार्मिक यात्राएं, 2013 से करवाई जा रही हैं, जिसमे श्री शनि सिग्नापुर, शिरडी साईं बाबा मंदिर, ज्ञानेश्वर मंदिर, धनेश्वर ज्योतिर्लिंग,नासिक,हनुमान मंदिर, आदि अन्य धार्मिक स्थलों पर भी समय-समय पर यात्रा करवाई जाती हैं। इसमें यात्रियों को कोई किराया नहीं देना पड़ता वही रहने, ठहरने के अलावा नाश्ता ,भोजन की व्यवस्था भी आदित्य केयर एजुकेशन सोसायटी की ओर से किया जाता हैं।

अनिल गुप्ता बताया कि यात्रा में पूरी मेडिकल सुविधा,जांच पड़ताल कर भेजा जाता हैं वही यात्रा कर सकते हैं जो 50साल से ज्यादा,बुजुर्ग,या चलने फिरने में समर्थ होता है वह अपने साथ एक सहायक भी ले जा सकता है। अनिल गुप्ता का कहना है कि मई,जून 2024 तक सभी सीट बुक हो चुकी हैं लेकिन यात्रियों का तांता लगा रहता हैं।

Comments