आलोक जी का आशीर्वाद एवं स्नेह अमूल्य है : महेश वैष्णव
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। रामायण पर आधारित 108 तस्वीरों वाली दुनिया की अनूठी एवं पहली पेंटिंग बनाने वाले विश्व विख्यात पेंटर महेश वैष्णव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय आलोक जी के सानिध्य मिलने से मैं अभिभूत हूं। उनसे मिलना मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल पल है। दरअसल हाल ही में श्री महेश वैष्णव जी ने विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय आलोक कुमार जी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान रामायण पर आधारित पेंटिंग के लिए श्री महेश वैष्णव जी को 'आलोक जी' ने भरपूर स्नेह दिया । और कहा कि अपने अद्भुत पेंटिंग बनाई है और ये पेंटिंग आप प्रभु श्री राम की कृपा के बिना नहीं बना सकते थे। इतना ही नहीं जब श्री महेश वैष्णव जी ने आदरणीय आलोक जी से अपने घर आकर इस अनूठी पेंटिंग के अवलोकन का निमंत्रण दिया तो आदरणीय आलोक जी ने उसे सहर्ष स्वीकार किया। और कहा कि अगले महीने अप्रैल में वो श्री महेश वैष्णव जी के घर आकर इस अद्भुत पेंटिंग का अवलोकन जरूर करेंगे।
आदरणीय आलोक जी के आशीर्वाद के बाद श्री महेश वैष्णव जी अभिभूत हैं, उन्होंने कहा कि वह अभी से आलोक भाई साहब के आगमन को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। आलोक जी का आशीर्वाद पाकर श्री महेश वैष्णव जी गदगद हैं, अभिभूत हैं। रामायण पर आधारित इस अनूठी पेंटिंग के लिए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय आलोक जी ने जिस तरह का आशीर्वाद, प्रेम एवं स्नेह श्री महेश वैष्णव जी को दिया है वो दर्शाता है की प्रभु श्री राम के प्रति श्री आलोक जी की कितनी सच्ची निष्ठा एवं अगाध प्रेम है।
श्री महेश वैष्णव जी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति पेंटिंग बनाने की कला सीखना चाहता है तो मैं उसे सीखा सकता हूं और फिलहाल मैं कई लोगों को सीखा भी रहा हूं। जब श्री महेश वैष्णव जी ने आलोक जी को यह जानकारी दी तो इस इस पर भी आलोक जी ने महेश वैष्णव जी की हौसलाफ़ज़ाई की।
addComments
Post a Comment