यामी गौतम की फिल्म...

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 रही इस साल की पहली हिट

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। यामी गौतम, प्रिया मणि और वैभव तत्ववादी स्टारर आर्टिकल 370 को जबरदस्त सफलता मिल रही है। इस फिल्म को हर तरफ से काफी सरहाना मिल रही है  और इस फिल्म को पॉलिटिशियन्स  ने भी सराहा है बिज़नेस क मामले में भी इस फिल्म ने अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स से भी बेहतर साबित हुई है !

ट्रेड प्रेडिक्शन के अनुसार , यामी गौतम की फिल्म 2024 की पहली हिट बन रही है। अपने पहले सप्ताह में, Jio Studios और B62 प्रोडक्शन ने 32.60 करोड़ रुपये की कमाई कर के 30 करोड़ का आंकड़ा भी  पार कर लिया है , अब कहा जा रहा है कि यह अपना पहला सप्ताह कारोबार में कुल  35 करोड़ रुपयों की कमाई की है  और अपने दूसरे हफ्ते के अंत तक यामी गौतम स्टारर यह फिल्म 50 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। आप को बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 44.60 करोड़ की कमाई कर ली है। आर्टिकल  370 इस साल की पहली क्लीन हिट बन गई है। 

जियो स्टूडियोज़ और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के मेकर की ओर से, आर्टिकल 370 एक हाई ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें अभिनेत्री यामी गौतम अहम भूमिका में नज़र आ रही हैं और इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जांभले ने किया है। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी।

Comments