विश्वविख्यात पेंटर 'महेश' को अब मिला 'वीएचपी' का साथ
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की पहली एवं अनूठी पेंटिंग को लेकर विश्वविख्यात पेंटर श्री महेश वैष्णव जी को बधाइयां एवं शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लेकिन इस कड़ी में शनिवार का दिन श्री महेश वैष्णव जी के लिए जीवन भर यादगार बन गया। जब हिंदुत्व के मजबूत हस्ताक्षर एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय विनोद बंसल जी का श्री महेश वैष्णव जी के घर आगमन हुआ। दिल्ली के गौतम नगर में श्री महेश वैष्णव जी के घर पहुंचकर श्री विनोद बंसल जी ने जी ने जब संपूर्ण रामायण पर बनी इस अनूठी पेंटिंग को देखा तो इस पेंटिंग को देखते रह गए।
इस पेंटिंग को देखने के बाद विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल जी ने कहा कि ये प्रभु श्री राम जी की इच्छा थी जिसके कारण मुझे इस अनूठी पेंटिंग को देखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज मैं अयोध्या जा रहा हूं, उससे पहले इस पेंटिंग को देखना अद्वितीय अनुभव है। जिस तरह की पेंटिंग श्री महेश वैष्णव जी ने बनाई है वो अपने आप में अद्भुत है। इस खूबसूरत एवं अनूठी पेंटिंग के लिए मैं श्री महेश वैष्णव जी उनकी पूरी टीम एवं उनके परिवार को अनंत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। मुझे उम्मीद है की श्री महेश वैष्णव जी इसी तरह से सनातन धर्म की मजबूती के लिए आगे और काम करते रहेंगे।
इस अवसर पर श्री महेश वैष्णव जी ने आदरणीय विनोद बंसल जी से आग्रह किया कि जल्द ही विश्व हिंदू परिषद के मुखिया आदरणीय आलोक कुमार जी का भी उन्हें स्नेह एवं सानिध्य मिले। श्री विनोद बंसल जी ने भरोसा दिलाया कि अयोध्या यात्रा से लौटने के बाद आदरणीय आलोक कुमार जी से इस बाबत ज़रूर बात करेंगे। मुलाकात के दौरान श्री महेश वैष्णव जी ने आदरणीय विनोद बंसल जी से अनुरोध किया कि अब आप सबके प्रयास से जल्द से जल्द ये पेंटिंग अयोध्या के भव्य रामलला मंदिर में लगवाया जाए। और उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद भी उन्हें मिले।
addComments
Post a Comment